दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BFI ने पेशेवर मुक्केबाजों को घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति दी - राष्ट्रीय चैम्पियनशिप

बीएफआई ने पेशेवर मुक्केबाजों को एमेच्योर टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति दे दी है.

BFI

By

Published : Aug 31, 2019, 3:32 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:30 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने विश्व संस्था एआईबीए द्वारा उठाये गए कदम के अनुकूल खुद को ढालते हुए पेशेवर मुक्केबाजों को बीएफआई से मान्यता प्राप्त एमेच्योर टूर्नामेंट में शिरकत करने की अनुमति देने का फैसला किया.

यह फैसला बीएफआई की गुरूवार को हुई कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया और यह तुंरत प्रभाव से लागू होगा.

पुरूषों की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप अक्टूबर में होनी है जिसके बाद महिलाओं का टूर्नामेंट होगा. इससे दोनों प्रतियोगिताओं में पहली बार पेशेवर मुक्केबाजों की भागदीारी देखने को मिल सकती है.

पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह

बीएफआई के महासचिव जे कोवली ने सभी सदस्य राज्यों और इकाईयों को लिखे पत्र में कहा, "हाल में समाप्त कार्यकारी समिति की बैठक में चर्चा के बाद फैसला किया गया कि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने इस तरह की रियायत देने की अनुमति दी है तो बीएफआई भी इसी का अनुकरण करेगा और इन पेशेवर मुक्केबाजों को राज्य/राष्ट्रीय या अंतर विभागीय टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति देगा."

उन्होंने कहा, 'यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा और सभी पेशेवर मुक्केबाजों के लिये राहत भरा होगा.

Last Updated : Sep 28, 2019, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details