भुवनेश्वर: हॉकी विश्व कप 2023 अब अपने आखिरी मुकाम पर है. शुक्रवार को विश्व कप के दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए. पहले सेमीफाइनल में जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे सेमीफाइनल बेल्जियम ने नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हरा दिया. अब 29 जनवरी को जर्मनी और बेल्जियम के बीच हॉकी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकबाला खेला जाएगा. जबकि, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए 29 को ही मैच खेला जाएगा.
नीदरलैंड और बेल्जिमय के बीच चारों क्वार्टर खत्म होने तक मैच 2-2 से बराबरी पर रहा. इसके बाद शूटआउट खेला गया. शूटआउट से पहले बेल्जियम के लिए बून टॉम ने 26वें मिनट, डी कर्पेल निकोलस ने 44वें मिनट में गोल किए. जबकि नीदरलैंड की ओर से यानसेन जिप ने 11वें और 35वें मिनट में दो गोल किए.