दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Belgium vs Netherlands Hockey World Cup 2023: सेमीफाइनल में नीदरलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा बेल्जियम - हॉकी विश्व कप के फाइनल में बेल्जियम

दूसरे सेमीफाइनल में बेल्जियम ने नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हरा दिया. 29 जनवरी रविवार को जर्मनी और बेल्जियम के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

Belgium in the final of the Hockey World Cup
हॉकी विश्व कप के फाइनल में बेल्जियम

By

Published : Jan 27, 2023, 11:01 PM IST

भुवनेश्वर: हॉकी विश्व कप 2023 अब अपने आखिरी मुकाम पर है. शुक्रवार को विश्व कप के दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए. पहले सेमीफाइनल में जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे सेमीफाइनल बेल्जियम ने नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हरा दिया. अब 29 जनवरी को जर्मनी और बेल्जियम के बीच हॉकी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकबाला खेला जाएगा. जबकि, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए 29 को ही मैच खेला जाएगा.

नीदरलैंड और बेल्जिमय के बीच चारों क्वार्टर खत्म होने तक मैच 2-2 से बराबरी पर रहा. इसके बाद शूटआउट खेला गया. शूटआउट से पहले बेल्जियम के लिए बून टॉम ने 26वें मिनट, डी कर्पेल निकोलस ने 44वें मिनट में गोल किए. जबकि नीदरलैंड की ओर से यानसेन जिप ने 11वें और 35वें मिनट में दो गोल किए.

गौरतलब है कि नीदरलैंड हमेशा बेल्जियम पर हावी रहा है. दोनों के बीच 32 मुकाबले हुए हैं जिसमें नीदरलैंड ने 20 में जीत दर्ज की है. नीदरलैंड का बेल्जियम के खिलाफ जीत प्रतिशत 62.5 रहा है. लेकिन आज के मैच में सबसे बड़ा उलटफेर यही था कि बेल्जियम ने नीदरलैंड को मैच में कड़ी टक्कर दी. नीदरलैंड की टीम बेल्जियम के खिलाफ अटैकिंग मोड पर खेलती दिखी लेकिन बिल्जियम ने अच्छा बचाव करते हुए स्कोर को बराबरी पर रखा और आखिरी में पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया.

ये भी पढ़ेंःFive Countries scored most goals : जानिए किन पांच देशों ने किये सबसे ज्यादा गोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details