बाड़मेर. नंगे पांव रेत पर चौके- छक्के लगाने वाली बाड़मेर की मूमल मेहर की चर्चा केवल राजस्थान ही नहीं देशभर में बनी हुई है. मूमल का वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर तक ने किसान परिवार से आने वाली इस बेटी की जमकर तारीफ की है.
सोशल मीडिया पर अपनी क्रिकेट कौशल की बदौलत तारीफ बटोरने वाली मूमल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि वह गांव के सरकारी विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्यनरत है. वह किसान परिवार से है. पिछले 2 सालों से पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेल रही है. उसने कहा कि गांव में कोई खेल मैदान नहीं है, बल्कि रेत के पीच पर क्रिकेट का अभ्यास करती है.
मूमल ने बताया कि जबसे वीडियो वायरल हुआ है उसके बाद से सोशल मीडिया पर खूब सारा लोगों का प्यार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने भी उनके वीडियो को शेयर करते हुए हौसला अफजाई कर मनोबल बढ़ाया है, इसलिए उन्हें मैं थैंक यू बोलना चाहती हूं. मूमल ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी क्रिकेट किट भेजा है, इसलिए उन्हें भी धन्यवाद देना चाहती हूं. मूमल ने बताया कि वो क्रिकेटर सूर्यकुमार की फैन है. मूमल का सपना है कि वह भारत के लिए क्रिकेट खेले, ऐसे में सरकार से लेकर सभी लोगों से सपोर्ट की उम्मीद है.
सितारा उभरा है, उम्मीद है बनेगा खेल मैदानः क्रिकेट अंडर-19 ट्रॉफी खेल चुकी अनीशा बानो ने बताया कि दो साल पहले उसे देखकर चचेरी बहन मूमल ने भी क्रिकेट सीखने की इच्छा जाहिर की. तब से कोच रोशन भाई मूमल को क्रिकेट सिखा रहे हैं. मूमल ग्रामीण ओलंपिक में जिला स्तर तक खेल चुकी है. कुछ दिन पहले मूमल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे सचिन तेंदुलकर से लेकर तमाम बड़े लोगों ने शेयर किया है. अनीशा बताती हैं कि जब उसका अंडर-19 में चयन हुआ था, तब उसे भी इसी तरह खूब बधाइयां मिली थी. उन्होंने कहा कि उस समय लगा था कि गांव में कोई खेल मैदान बनेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. अब एक और सितारा उभरा है, उम्मीद है कि इस बार गांव में बेटियों के लिए कोई खेल मैदान बनेगा.