सेंचुरियन :बांग्लादेश ने तीसरा और आखिरी मैच नौ विकेट से जीतकर पहली बार एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को हराया. बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 154 रन पर आउट करके लक्ष्य 26 . 3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. बांग्लादेश ने श्रृंखला 2 . 1 से अपने नाम की. बांग्लादेश के लिये कप्तान तामिम इकबाल ने नाबाद 87 रन बनाये. इससे पहले तेज गेंदबाज तसकीन अहमद ने 35 रन देकर पांच विकेट लिये थे. दक्षिण अफ्रीका के लिये सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान ने सर्वाधिक 39 रन बनाये. तामिम और लिटन दास ने पहले विकेट के लिये 127 रन जोड़े.
यह पहली बार है, जब बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका में सीरीज (Bangladesh 1st Series Win) जीती है. इस दौरे से पहले दक्षिण अफ्रीका में टीम ने कोई मुकाबला नहीं जीता था. उसे सभी 19 मैच में हार मिली थी. दक्षिण अफ्रीका की टीम शानदार लय में भी थी। जनवरी में उसने भारत को तीन मैच की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। उससे पहले टेस्ट सीरीज में भी भारत को हराया था। इसके बावजूद बांग्लादेश को उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने जीत दिलाई.