दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोम रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप: विनेश के बाद बजरंग ने भी रचा इतिहास, 65 किग्रा में जीता गोल्ड

बजरंग पूनिया ने रोम रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता के फाइनल में जॉर्डन ओलिवर को 4-3 से हरा गोल्ड मेडल जीता.

रोम रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप
रोम रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप

By

Published : Jan 19, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 2:52 PM IST

रोम: भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने इस साल का पहला गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. बजरंग ने रोम रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में अमेरिकी पहलवान जॉर्डन ओलिवर को हराकर ये मेडल जीता. बजरंग ने 4-3 से ये मुकाबला जीता

देखिए वीडियो

इससे पहले बजरंग को पहले दौर में अमेरिका के जैन एलेन रदरफोर्ड के खिलाफ पसीना बहाना पड़ा, हालांकि वह 5-4 से जीत दर्ज करने में सफल रहे.

क्वॉर्टर फाइनल में भारतीय पहलवान ने अमेरिका के जोसफ क्रिस्टोफर मैक केना को 4-2 से शिकस्त दी और फिर सेमीफाइनल में यूक्रेन के वासिल शुपतार का सफर 6-4 से समाप्त किया.

जितेंदर और दीपक बाहर

जितेंदर का इस टूर्नामेंट में 74 किग्रा में और वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट दीपक पूनिया का 86 किग्रा वर्ग में अभियान समाप्त हो गया. जितेंदर ने पहले दौर में यूक्रेन के डेनिस पावलोव को 10-1 से हराया था लेकिन वह क्वॉर्टर फाइनल में तुर्की के सोनेर देमिरतास से 0-4 से हार गए.

वहीं 86 किग्रा वर्ग में दीपक को शुरूआती दौर में पुअर्तो रिको के इथान एड्रियन रामो से 1-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

विनेश ने भी जीता मेडल जीता

इससे पहले भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भी इसी टूर्नामेंट के 53 किग्रा में गोल्ड मेडल जीता. विनेश ने फाइनल में इक्वाडोर की लुईसा एलिजाबेथ वालवरडे मेलेमड्रेस को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. विनेश ने 4-0 से ये मुकाबला जीता.

Last Updated : Jan 19, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details