नई दिल्ली : तीन बार के विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया ने मंगलवार को कहा है कि कुश्ती को राष्ट्रीय खेल घोषित करना चाहिए. भारतीय पहलवानों ने हाल ही में देश का नाम रोशन करते हुए मेडल के साथ 2020 टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल किया था.
सोमवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में पदक जीतने वाले पहलवानों के लिए हुए एक समारोह का आयोजन हुआ था. जिसमें रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट ब्रिज भूषण ने कुश्ती को राष्ट्रीय खेल घोषित करने का आइडिया दिया था. उसके बाद बजरंग ने कहा,"मुझे भी लगता है कि कुश्ती को राष्ट्रीय खेल घोषित कर देना चाहिए क्योंकि वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक में हमने कई मेडल जीते हैं."
बजरंग पुनिया ने जताई इच्छा, कुश्ती को बनाया जाए राष्ट्रीय खेल
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट ब्रिज भूषण ने कुश्ती को राष्ट्रीय खेल घोषित करने का आइडिया दिया जिसके बाद बजरंग पुनिया ने भी इस बात का समर्थन किया था.
बजरंग पुनिया
यह भी पढ़ें- खेलमंत्री ने बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों को किया सम्मानित
इस बात पर खेल मंत्री ने कहा,"किसी खेल को राष्ट्रीय खेल घोषित करना बहुत भावुक और मुश्किल फैसला है. तो इसलिए खेल मंत्री होने के मुताबिक, मैं कोई घोषणा नहीं करूंगा या किसी की डिमांड पर कोई जजमेंट दूंगा. मैं इस मामले को लेकर किसी से चर्चा भी नहीं करूंगा जिससे कोई विवाद खड़ा हो."
Last Updated : Oct 1, 2019, 8:42 PM IST