दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'कश्मीर में न ससुराल चाहिए, न मकान'

पहलवान बजरंग पूनिया ने अनुच्छेद-370 के बारे में ट्वीट किया है. इस ट्वीट को सभी काफी पसंद कर रहे हैं.

punia

By

Published : Aug 11, 2019, 3:25 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 3:56 PM IST

नई दिल्ली :अनुच्छेद-370 के हटने के बाद से कई राजनेताओं ने जम्मू एवं कश्मीर की महिलाओं पर विवादित बयान दिए हैं. इस बीच पहलवान बजरंग पूनिया ने शांति का संदेश लेकर आए. अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा मिलता था, जिसे केंद्र सरकार ने समाप्त कर दिया.

पूनिया ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "ना कश्मीर में ससुराल चाहिए, ना ही वहां पर मकान चाहिए, बस कोई फौजी शरीर तिरंगे में लिपटकर न आये, अब ऐसा हिंदुस्तान चाहिए. जय हिंद जय भारत."

पूनिया के इस ट्वीट से एक दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में एक सभा के दौरान कहा कि लोग कह रहे थे कि अनुच्छेद-370 के समाप्त होने के बाद अब कश्मीर की महिलओं से शादी की जा सकती है.

यह भी पढ़ें- बजरंग पुनिया ने जीता स्वर्ण, विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचीं

इससे पहले, उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था कि अब कश्मीर की महिलाओं से शादी करने के अधिकार का लाभ उठाए.

Last Updated : Sep 26, 2019, 3:56 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details