दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन: भारत को सुदीरमन कप के मुकाबले में चीन से 0-5 से मिली हार - badminton

बड़े खिलाड़ियों के बिना खेल रही भारतीय बैडमिंटन टीम सुदीरमन कप के मैच में चीन से 0-5 की करारी शिकस्त के बाद सोमवार को क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.

सुदीरमन कप  बैडमिंटन  खेल समाचार  खेल की ताजा खबरें  सुदीरमन कप मिक्सड टीम  बैडमिंटन टूर्नामेंट  badminton tournament  Sudirman Cup Mixed Team  latest sports news  sports news  badminton  Sudirman Cup
सुदीरमन कप

By

Published : Sep 27, 2021, 7:53 PM IST

वानता:भारत को यहां जारी सुदीरमन कप मिक्सड टीम बैडमिंटन टूर्नामेंट में सोमवार को ग्रुप ए के दूसरे मैच में चीन के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा. लगातार दूसरी हार का मतलब है कि भारत क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो गया है.

भारत को इससे पहले रविवार को थाईलैंड के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत यहां शीर्ष एकल खिलाड़ी पीवी सिंधु और सायना नेहवाल तथा पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के बिना उतरा है.

यह भी पढ़ें:'इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का दौरा रद्द होने पर भारत को कोसना बंद करे पाकिस्तान'

सिंधु और सायना की अनुपस्थिति भारत को खल रही है, क्योंकि वह चीन के खिलाफ सिंगल मैच जीतने में नाकाम रहा है. एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला, जिन्होंने रविवार को थाईलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी. उन्हें चीन के ल्यिू चेंग और झोउ हाओ डोंग ने 20-22, 21-17 से हराया.

यह भी पढ़ें:कुलदीप यादव IPL 2021 से बाहर, घरेलू सीजन में खेलने पर भी सवाल

महिला एकल मुकाबले में अदिति भट्ट को चेन फि फेई ने 21-9, 21-8 से हराया. महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को लेई वेन मेई और झेंग यू ने 21-16, 21-13 से हराया. भारत का ग्रुप के अंतिम मुकाबले में मेजबान फिनलैंड से बुधवार को मुकाबला होगा, जबकि चीन का सामना थाईलैंड से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details