हल्द्वानी (उत्तराखंड): नैनीताल स्थित बाबा नीम करौली महाराज का कैंची धाम देश और विदेश के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. कई नामी हस्तियां और खिलाड़ी बाबा के आशीर्वाद ले चुके हैं. क्रिकेटर विराट कोहली हो या महेंद्र सिंह धोनी या फिर अन्य फिल्मी सितारे बाबा नीम करौली के दर्शन कर चुके हैं. इसी कड़ी में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी कैंची धाम पहुंचीं. जहां उन्होंने बाबा नीम करौली का आशीर्वाद लिया.
कैंची धाम में बाबा नीम करौली के किए दर्शन:बता दें कि जाने माने बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इन दिनों उत्तराखंड में है. इसी कड़ी साइना नेहवाल आज सुबह करीब 11 बजे अपनी माता उषा रानी नेहवाल और अपनी बहन चंद्रांशु नेहवाल के साथ कैंची धाम पहुंचीं. जहां साइना नेहवाल ने परिवार के साथ बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन किए. साइना करीब एक घंटे तक मंदिर परिसर में रहीं.
ये भी पढ़ेंःबाबा महाकाल के दरबार में साइना नेहवाल, बोलीं- जल्द करूंगी कोर्ट पर वापसी
कॉर्बेट नेशनल पार्क में किए बाघ के दीदार:बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कैंची धाम की तस्वीर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है. इससे पहले साइना नेहवाल ने परिवार संग जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी का लुत्फ भी उठाया. साथ ही बाघ के दीदार भी किए. जिसका वीडियो साइना ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.
नैनीताल की वादियों में गुनगुनी धूप का लिया आनंद: वहीं, साइना नेहवाल ने नैनीताल की ठंडी और खूबसूरत वादियों के दीदार भी किए. इसकी तस्वीरें भी साइन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसमें साइना नैनी झील के किनारे गुनगुनी धूप का आनंद लेती दिख रही हैं. साइना ने कैप्शन में लिखा है, 'माउंटेन थेरेपी टाइम'.
गौर हो कि स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने साल 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. जिससे वो बैडमिंटन में पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं. इसके आलावा साइना कई सुपर सीरीज और ग्रैंड प्रिक्स खिताब भी हासिल कर चुकी हैं. इतना ही नहीं साइना 23 मई 2015 को दुनिया की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थीं. इस मुकाम पर पहुंचने वाली साइना पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.