नई दिल्ली : बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2023 के 40वें सीजन का आगाज मंगलवार से हो रहा है. इस चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और साइना नेहवाल करने जा रहीं हैं. इस टूर्नामेंट महिला एकल में भारतीय खिलाड़ी सिंधु और साइना पूरे जोश के साथ उतरेंगीं. इसका आयोजन दुबई के अल नस्र क्लब में किया जा रहा है, जो कि आज 25 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगा. यह टूर्नामेंट पहली बार मिडिल ईस्ट में अयोजित किया जा रहा है.
एशिया चैंपियनशिप 2023 में महिला एकल वर्ग में मालविका बंसोड़ और आकर्षी कश्यप अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 अप्रैल को होगा. वहीं, पुरुष एकल वर्ग में एचएस प्रणय, किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन भारत को लीड करेंगे.पुरुष युगल मुकाबले में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी से मलेशिया के टैन कियान मेंग/टैन वी किओंग से भिड़ेगी. इसके अलावा भारत की ओर से महिला युगल में त्रिशा जॉली/गायत्री गोपीचंद और अश्विनी भट/शिखा गौतम की जोड़ी चुनौती देगी.
2023 के पहले टूर्नामेंट में पीवी सिंधु कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सिंधु इस चैंपियनशिप से अपनी शानदार वापसी पर फोकस करेंगी. हाल ही में मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2023 के महिला एकल फाइनल पहुंचने वाली सिंधु को एकल वर्ग में 8वीं वरीयता मिली है. इस टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड में सिंधु चीनी ताइपे की वर्ल्ड की 17वें नंबर की खिलाड़ी वेन ची सू से मुकाबला करेंगी. वहीं, लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल पहले राउंड में क्वालीफायर खेलेंगी.