दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Wrestling C'Ships: क्वॉर्टरफाइनल में हारीं विनेश फोगाट, कांस्य पदक की रेस में हुईं शामिल - एशियाई खेलों

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत की स्वर्ण पदक की उम्मीदों को शुक्रवार को एक बड़ा झटका लगा. एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान विनेश फोगाट चैम्पियनशिप में 53 किलोग्राम भारवर्ग के क्वॉर्टरफाइनल में हार गई हैं.

विनेश फोगाट
विनेश फोगाट

By

Published : Feb 21, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 2:22 AM IST

नई दिल्ली :एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगट शुक्रवार को नई दिल्ली में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग के क्वॉर्टरफाइनल में अपने जापानी प्रतिद्वंद्वी मयू मुइदा से हार गईं. हालांकि वो कांस्य पदक की रेस में हैं जिसके लिए उन्हें वियतनाम की थी ली किएन से भिड़ना होगा. वहीं, साक्षी मलिक को फाइनल में जापान की नाओमी रुकी से हार कर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है.

विनेश फोगाट

लगातार तीसरी बार मिली हार

विनेश को जापान की मायु मुकाइदा से मात खानी पड़ी. ये लगातार तीसरी बार है जब वीनेश को मुकाइदा के खिलाफ हार मिली है. विश्व चैम्पियनशिप में भी मुकाइदा ने विनेश को रजत पदक से महरूम रख दिया था.

मुकाइदा ने विनेश पर शुरुआत में ही 2-0 की बढ़त ले ली थी. ब्रेक तक स्कोर यही रहा. इसके बाद मुकाइदा ने विनेश के पैर पर ही आक्रमण किया और स्कोर 6-0 कर लिया. इस मैच में विनेश कुल दो अंक ही ले पाईं.

विनेश फोगाट

इन महिला पहलवानों को मिली हार

वहीं 57 किलोग्राम के अन्य मुकाबले में अंशू को जापान की रिसाको कवाई ने सेमीफाइनल में मात दी. अब कांस्य पदक के लिए उसका मुकाबला उज्बेकिस्तान की सेवारा इशमुराटोवा से होगा.

सोनम ने 62 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में उज्बेकिस्तान की हनबिट ली को मात दी, लेकिन वो सेमीफाइनल में जापान की युको कावाई से 2-5 से हार गईं. कांस्य पदक के मैच में उनका सामना किर्गिस्तान की एइसुलु तयनयवेकोवा से होगा.

विश्व चैंपियनशिप

कांस्य पदक

2019 नूर-सुल्तान (53 कि.ग्रा)

राष्ट्रमंडल खेल

2014 ग्लासगो (48 किग्रा)

स्वर्ण पदक

विनेश फोगाट का करियर

2018 गोल्ड कोस्ट (50 किलोग्राम)

स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें- ICC Women T20 World Cup: भारत ने कंगारुओं पर दर्ज की 17 रनों से बड़ी जीत, पूनम यादव ने लिए 4 विकेट

एशियन गेम्स

2018 जकार्ता (50 किग्रा)

स्वर्ण पदक

2014 इंचियोन (48 किग्रा)

कांस्य पदक

Last Updated : Mar 2, 2020, 2:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details