दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 9th Day: स्टीपलचेज में भारत ने जीते सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल, पदको की संख्या हुई 58 - bronze medal

एशियाई खेल 2023 का लाइव अपडेट
एशियाई खेल 2023 का लाइव अपडेट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 7:22 AM IST

Updated : Oct 2, 2023, 6:25 PM IST

17:08 October 02

Asian Games 2023 : स्टीपलचेज में भारत ने जीता एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल

स्टीपलचेज में भारत ने हासिल किए 2 मेडल

एशियाई खेल 2023 के नौंवे दिन स्टीपलचेज में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत को 3000 मीटर एससी स्टीपलचेज में पारुल चौधरी ने सिल्वर मेडल दिलाया. तो वहीं प्रीति ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. एशियाई खेलों में भारत के पदको की संख्या 58 हो गई है जिसमें, 13 गोल्ड 22 सिल्वर 23 कांस्य पदक शामिल है.

14:46 October 02

Asian Games 2023 Live Updates : भारतीय हॉकी टीम की बांग्लादेश पर जीत

भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल पूल मैच में बांग्लादेश को 12-0 से हराया, इस जीत के साथ ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

हरमन और मनदीप दोनों ने हैट्रिक बनाई. भारत ने 5 मैचों में 58 गोल किये और केवल 5 ही गंवाए.

14:30 October 02

Asian Games 2023 Live Updates : स्क्वैश में भारत की जीत, क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

स्क्वैश में तनवी खन्ना दूसरे राउंड में 3-0 की जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं.

12:07 October 02

Asian Games 2023 Live Updates : भारत ने टेबल टेनिस में जीता ब्रॉन्ज

सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने टेबल टेनिस में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. सुतीर्था और अयहिका ऐसा करने वाली वाली पहली भारतीय जोडी बन गई गई हैं जिसने एशियाई खेल में टेबल टेनिस की महिला डबल्स स्पर्धा में मेडल हासिल किया. सुतीर्था-अयहिका मुखर्जी को सेमीफाइनल में नॉर्थ कोरिया की सुयोंग चा ने 4-3 से हराया. हालांकि ये जोड़ी हार के बावजूद इतिहास रचने में सफल रहीं. भारत की झोली में अब 56 पदक हो गए हैं जिसमें 13 गोल्ड शामिल है.

09:55 October 02

Asian Games 2023 Live Updates : रोलर स्केटिंग में आए दो ब्रॉन्ज मेडल

आज रोलर स्केटिंग में दो ब्रॉन्ज आए हैं. नौंवे दिन अब तक भारत ने 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं स्केटिंग में दूसरा ब्रॉन्ज मैडल पुरुष टीम ने दिलाया है. रोलर स्केटिंग में भारत आज दो मेडल झटक चुका है. सबसे पहले कार्तिका जगदीश्वरन, संजना बथुला, हीरल साधु और आरती कस्तूरी की चौकड़ी ने महिला स्केटिंग 3000 मीटर रिले में ब्रॉन्ज जीता. फिर विक्रम राजेंद्र इंगले, आर्यनपाल सिंह घुमन, सिद्धांत राहुल कांबले और आनंदकुमार वेलकुमार की पुरुष टीम ने 3000 मीटर रिले में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.

09:16 October 02

Asian Games 2023 Live Updates : आज के मैच जिसमें भारत ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है

एथलेटिक्स: भारतीय खिलाड़ी फाइनल इन तारीख को खेलेंगे

पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़: -3 अक्टूबर

महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़- 3 अक्टूबर

पुरुषों की 800 मीटर: 3 अक्टूबर -1755 बजे

पुरुषों की ऊंची कूद: 4 अक्टूबर -1630 बजे

07:32 October 02

Asian Games 2023 live updates : रोलर स्केटिंग में भारत ने जीता दिन का पहला पदक

भारत ने नौंवे दिन का आज पहला पदक जीत लिया है.स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस में में भारतीय एथलीट आरती कस्तूरीराज, हीरल, संजना और कार्तिका की चौकड़ी ने स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस में कांस्य पदक जीता है. भारत के कुल पदको की संख्या 54 हो गई है.

06:50 October 02

Asian Games 2023 : भारतीय खिलाड़ियों की पदक पर रहेगी निगाहें, आज का शेड्यूल

Asian Games 2023 : एशियाई खेल 2023 का आज नौवां दिन है. भारतीय एथलीट आज जब मैदान पर उतरेंगे तो उनका इरादा अपने पदक में ज्यादा से ज्यादा इजाफा करने का होगा. रविवार का दिन एशियाई खेलों के इतिहास में सबसे खास दिन रहा. रविवार को भारत ने एक दिन में सबसे ज्यादा पदक अपने नाम किए हैं. 1 अक्टूबर को भारत ने कुल 15 पदक अपने नाम किए, जिसमें 3 गोल्ड मेडल शामिल है. एशियाई खेलों में भारत के अब तक कुल 53 पदक हो गए हैं, जिसमें 13 स्वर्ण 22 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

आज भारत अपने कबड्डी मैच की शुरुआत करने वाला है. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी आज अपनी चुनौती पेश करेंगे. टेबल टेनिस में भारत आज रजत पदक के सूखे को समाप्त करने के इरादे से उतरेगा. एशियाई खेलों के लाइव अपडेट हम आपको लगातार देते रहेंगे.

Last Updated : Oct 2, 2023, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details