दोहा: चित्रा ने खलीफा स्टेडियम में महिलाओं की 1500 मीटर रेस में 4:14.56 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. चित्रा ने 2017 में भुवनेश्वर में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था. 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का यह तीसरा स्वर्ण पदक है.
एशियाई एथलेटिक्स में पीयू चित्रा को स्वर्ण, सरोज के साथ महिला रिले टीम को रजत - वीके विस्मय
एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की महिला धाविका पीयू चित्रा ने यहां जारी 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बुधवार को स्वर्ण पदक जीत लिया, जबकि पुरुषों के 1500 मीटर रेस में अजय कुमार सरोज और महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम को रजत पदक मिला.
चित्रा ने इस जीत के बाद कहा, "बहरीन की धावक (गैसहॉव टिगेस्ट) के बगल में होने से अंत में थोड़ा घबरा गई थी. उन्होंने एशियाई खेलों में मुझे तीसरे स्थान पर हराया था. मुझे वास्तव में अंत में कड़ी मेहनत करनी पड़ी."
ये भी पढ़ें- एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: दूसरे दिन अमित धनखड़ और विकी ने जीता रजत
महिलाओं की टीम
महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने भी रजत पदक हासिल किया. पराची, एमआर पूवम्मा, सरिताबेन गायकडवाड और वीके विस्मय की रिले टीम ने 3:32.21 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता. 2013 के बाद से टीम पहली बार स्वर्ण जीतने से चूकी है.