दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अर्जुन पुरस्कार को लेकर उत्साहित दुती चंद, कहा- ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में प्रेरित करेगा - दुती चंद news

भारत की शीर्ष धाविका दुती चंद ने कहा, "अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने जाने से मुझे ओलंपिक के लिए मेरे प्रयासों को और अच्छा करने के लिए मजबूती मिलेगी और मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा."

Dutee Chand
Dutee Chand

By

Published : Aug 24, 2020, 7:48 AM IST

नई दिल्ली:भारत की शीर्ष धाविका दुती चंद का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टोक्यो के लिए कट में जगह बनाने के लिए काफी नहीं है लेकिन उनका कहना है कि अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना जाना उन्हें मुश्किल ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क को हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा.

चौबीस साल की दुती को शुक्रवार को 26 अन्य खिलाड़ियों के साथ अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया. 2018 एशियाई खेलों में 100 मीटर और 200 मीटर दोनों की रजत पदकधारी का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11.22 सेकेंड का है जो उन्होंने पिछले साल हासिल किया था.

दुती चंद

दुती ने 11.32 सेकेंड के 'क्वालीफाइंग' मार्क को हासिल कर रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन इस बार यह 11.15 सेकेंड है. दुती ने भुवनेश्वर से मीडिया से कहा, "यह पुरस्कार सही समय पर मिला है. आपके प्रदर्शन और उपलब्धियों का सरकार द्वारा किसी भी तरह सम्मान किया जाना हमेशा खिलाड़ी के आत्मविश्वास को बढ़ाता है."

उन्होंने कहा, "इससे मुझे ओलंपिक के लिए मेरे प्रयासों को और अच्छा करने के लिए मजबूती मिलेगी और मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा. मुझे अगले साल टोक्यो में अपने दूसरे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने और टोक्यो में बेहतर करने की उम्मीद है."

अर्जुन पुरस्कार

दुती ने कहा, "यह मुश्किल होगा (11.15 सेकेंड का समय निकालना) लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि मैं इसे हासिल कर लूंगी. इस पुरस्कार से मेरे प्रयासों को बल मिलेगा."

बता दें कि टीम इंडिया के क्रिकेटर इशांत शर्मा, शूटर मनु भाकर और शटलर सात्विक साइराज रंकी रेड्डी समेत 27 खिलाड़ियों को इस साल 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

दुती चंद

इसके अलावा अतनु दास (तीरंदाजी), चिराट चंद्रशेखर शेट्टी (बैडमिंटन), विशेष भरिगुवंशी (बास्केटबॉल), सुबेदार मानिक कौशिक और लोवलीनी बोगराहैन ( बॉक्सिंग) को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

कोरोना वायरस महामारी की वजह से पहली बार अवॉर्ड समारोह 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर वर्चुअल आयोजित किया जाएगा. पहले इसके लिए राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details