दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अर्जुन पुरस्कार विजेता रेसर गौरव गिल की कार हुई हादसे का शिकार, 3 लोगों की मौत

राष्ट्रीय रैली चैम्पियनशिप 2019 के तीसरे दौर के दौरान अर्जुन पुरस्कार विजेता ड्राइवर गौरव गिल की कार एक मोटरसाइकिल से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

By

Published : Sep 22, 2019, 10:14 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:26 PM IST

gaurav

बाड़मेर : अर्जुन पुरस्कार विजेता ड्राइवर गौरव गिल की कार राष्ट्रीय रैली चैम्पियनशिप के दौरान एक मोटरसाइकिल से टकरा गई. मोटरसाइकिल पर बच्चे समेत तीन लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.

गिल को भी अस्पताल में भरती कराया गया है वो भी इस हादसे में घायल हो गए हैं. गौरव को हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

ये दुर्घटना एफएमएससीआई इंडियन रैली चैंम्पियनशिप 2019 के तीसरे दौर के दौरान हुई. इसका नाम मैक्सपीरिएंस रैली रखा गया था.

गौरव गिल
अधिकारिोयं के अनिसार ये हादसा उस समय हुआ जब केसिंग प्रतियोगिता में शामिल एक कार ने होतरड़ा गांव के पास ट्रैक पर सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी जो प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गई थी.तहसीलदार राकेश जैन ने बताया कि हादसे में नरेंद्र, इसकी पत्नी पुष्पा व उनके बेटे जितेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कार एक रेसिंग काफिले का हिस्सा थी.इस प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणैा की एक कंपनी मैक्सपीरियंस कर रही थी. रेसिंग ट्रैक पर हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद रैली रद्द कर दी गई.रैली के स्थानीय आयोजक अरविंद बालन ने कहा रैली में शामिल एक कार द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोगों को टक्कर मारा जाना बेहद दुखद है. घटना के बागद आईएनआरसी इंडियन रैली चैम्पियनशिप के तासरे दौर को रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़े- विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : दीपक पुनिया अंतिम-16 में पहुंचे

मोटरसाइकिल गलती से प्रतिवंधित इालके में घुस गई थी. कार काफी तेज रफ्तार में थी और चालक तीखे मोड़ के कारण मोटरसाइकिल को देख भी नहीं सका.

आईएनआरसी के प्रमोटर वाम्सी मेरला ने कहा, 'स्टेज एक में गौरव की कार सबसे आगे थी. वे लगभग 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी.

वे एक तीखे मोड़ पर मुड़ते ही मोटरसाइकिल से टकरा गयी. गौरव ने ब्रेक लगाकर कार रोकने की कोशिश की लेकिन रफ्तार के कारण वह कुछ नहीं कर सके.'

एफएफएससीआई के अध्यक्ष और प्रतियोगिता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे. पृथ्वीराज ने कहा, 'सभी तरह के सुरक्षा मानकों का पालन करने के बावजूद ट्रैक पर यह दुखद: घटना हुई. हम इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. दुख के इस पल में समूचा मोटरस्पोटर्स परिवार उनके साथ खड़ा है.'

Last Updated : Oct 1, 2019, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details