दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Argentine FA Training Complex : अर्जेंटीना फुटबॉल संघ ने ट्रेनिंग सेंटर को लियोनेल मेसी के नाम पर रखा - अर्जेंटीना फुटबॉल संघ ट्रेनिंग सेंटर नाम

Argentine FA Lionel Messi : अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी को ब्यूनस आयर्स के बाहरी इलाके एजीजा शहर में सम्मानित किया गया है. इस कार्यक्रम में अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने अपने ट्रेनिंग सेंटर का नाम राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान के नाम पर रखा है.

Argentine footballer Lionel Messi
अर्जेंटीना फुटबॉलर लियोनेल मेसी

By

Published : Mar 27, 2023, 10:01 AM IST

नई दिल्ली : अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी को को ब्यूनस आयर्स के बाहरी इलाके इजीजा शहर में सम्मानित किया गया है. इस फंक्शन में अर्जेंटीना फुटबॉल संघ ने ने राष्ट्रीय टीम फुटबॉल के कप्तान लियोनेल मेसी के नाम पर अपने प्रशिक्षण परिसर का नाम रखा है. इजीजा में शनिवार 25 मार्च को एक लॉन्चिंग समारोह आयोजित किया गया था. इस समारोह में अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष क्लाउडियो तापिया ने यह ऐलान किया था.

अर्जेंटीना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष क्लाउडियो तापिया ने लॉन्चिंग समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि 'विश्व चैंपियन के घर में आपका स्वागत है. हमारी सभी राष्ट्रीय टीमों के घर में स्वागत है, जिसने अर्जेंटीना फुटबॉल को दुनिया के सामने पेश किया है'. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्लाउडियो तापिया ने संकेत दिया है कि अब साइट पर एक नया स्पोर्ट्स हाउसिंग कॉम्प्लेक्स होगा, इसका नाम स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के नाम पर होगा. मेसी ने अधिकारियों से मिले इस सम्मान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. मेसी ने कहा कि 'वह करीब 20 सालों से इस साइट पर आ रहे हैं और लेकिन इसके बाद भी हर बार साइट पर प्रवेश करने पर उन्हें एक नई ऊर्जा मिलती है'.

लियोनेल मेसी ने दागे 800 गोल

800 गोल दागने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं मेसी
लियोनेल मेस की उम्र 35 साल है. उन्होंने कहा कि 'मैं कठिन समय से गुजरा हूं, लेकिन उन क्षणों में भी यहां आने से मुझे सब कुछ भूलने और खुश रहने में मदद मिली है, जो मैं अभी भी महसूस करता हूं. मुझे खुशी है कि इतने लंबे समय के बाद इस साइट पर मेरा नाम होने जा रहा है. मैं उन लोगों में से एक हूं, जो मानते हैं कि किसी व्यक्ति के जीवनकाल में श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए'. मेसी ने अपने करियर में कई खिताब हासिल किए हैं. अभी हाल ही दिग्गज फुटबॉलर ने अपने करियर में 800 गोल पूरे कर लिए. शुक्रवार 24 मार्च को अर्जेंटीना और पनामा के बीच खेले गए मुकाबले में मेसी ने गोल दागकर अपने 800 गोल पूरे किए थे. यह कारनामा करने के बाद मेसी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

(आईएएनएस)

पढ़ें-ISSF World Cup : सिफ्त कौर सामरा ने जीता ब्रॉन्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details