दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कतर में टॉपलेस होने वाली महिला की चिंता कर रहे लोग, सकुशल कतर छोड़ने की दे रहे सलाह

इस दौरान कुछ लोगों ने स्टेडियम में मौजूद महिला की तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दीं. जब उसकी तस्वीरें प्रसारित होने लगीं तो लोगों ने उसकी और उसके साथी की सुरक्षा को लेकर तरह तरह की आशंकाएं जतानी शुरू कर दीं. कुछ लोग उसे जल्द से जल्द कतर छोड़ने की सलाह दे रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग उसकी गिरफ्तारी को लेकर सशंकित हैं.

Argentina Fan Goes Topless While Celebrating Win may be Arrested In Qatar
कतर में टॉपलेस होने वाली महिला

By

Published : Dec 21, 2022, 3:39 PM IST

नई दिल्ली : लियोनेल मेस्सी की टीम द्वारा फ्रांस को हराने और 1986 के बाद अपना पहला फीफा विश्व कप जीतने के बाद अर्जेंटीना की एक महिला फुटबॉल प्रशंसक ने अपनी शर्ट उतार दी और टॉपलेस होकर अपने कपड़े को हवा में लहराना शुरू कर दिया. कहा जा रहा है कि वह महिला अपने साथियों के साथ फुटबॉल समर्थक के रूप में एक बैनर लेकर आई थी, जो जश्न के दौरान अचानक फिसल गया. वह उस समय अपने साथियों के साथ बैनर के पीछे खड़ी थी.

इस दौरान कुछ लोगों ने स्टेडियम में मौजूद महिला की तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दीं. जब उसकी तस्वीरें प्रसारित होने लगीं तो लोगों ने उसकी और उसके साथी की सुरक्षा को लेकर तरह तरह की आशंकाएं जतानी शुरू कर दीं. कुछ लोग उसे जल्द से जल्द कतर छोड़ने की सलाह दे रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग उसकी गिरफ्तारी को लेकर सशंकित हैं.

कतर में टॉपलेस होने वाली महिला

कहा जा रहा है कि कतर के नियमों का उल्लंघन करने के लिए उसे गिरफ्तार किए जाने का खतरा है. क्योंकि यहां इस तरह की हरकत को अपराध माना जाता है.

आपको याद होगा कि कतर ने फुटबॉल प्रशंसकों को सार्वजनिक रूप से कपड़े नहीं उतरने व ऐसे कपड़े न पहनने के लिए कहा गया था, जिससे महिलाओं को शर्मिंदा होना पड़े. विश्व कप की शुरुआत से पहले कतर के अधिकारियों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों में यह नियम खूब प्रचारित किया गया था और बताया गया था कि महिला आगंतुकों को शालीनता से कपड़े पहनने होंगे और सार्वजनिक रूप से अपने कंधे और घुटने दिखाने से बचना होगा. साथ ही साथ आचार संहिता ने दर्शकों को मैचों में शर्टलेस नहीं होने की चेतावनी भी दी गयी थी, लेकिन अर्जेंटीना की इस महिला फैन ने थोड़ा बहकते हुए ऐसी हरकत कर गयी.

महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है और यह पता नहीं चला है कि कतर के अधिकारियों ने उसे लुसैल स्टेडियम में टॉपलेस होने के लिए रोका था या नहीं. लेकिन इसको लेकर सोशल मीडिया पर महिला को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है.

इसे भी देखें :यह है इंस्टाग्राम के इतिहास की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली पोस्ट, बन गया रिकॉर्ड

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details