दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पुनेरी पल्टन ने अनूप कुमार को मुख्य कोच नियुक्त किया - anup kumar

प्रो कबड्डी लीग फ्रेंचाइजी पुनेरी पल्टन ने लीग के आगामी सातवें सीजन के लिए पूर्व कप्तान अनूप कुमार को मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की शनिवार को घोषणा की.

kabaddi

By

Published : Apr 6, 2019, 7:15 PM IST

पुणे : वर्ष 2010 और 2014 के एशियाई खेलों में भारतीय कबड्डी टीम को स्वर्ण पदक जीताने वाले अनूप ने पिछले सीजन में कबड्डी को अलविदा कह दिया था. वे पीकेएल के पिछले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स टीम का हिस्सा थे.

अनूप की कप्तानी में 2016 में भारतीय टीम ने ईरान को हराकर कबड्डी विश्व कप जीता था. उसी साल भारत ने दक्षिण एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था. उन्हें 2012 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

अनूप कुमार

अनूप ने इस नई जिम्मेदारी को लेकर कहा,"कबड्डी मेरा पहला प्यार है और इस खेल के लिए मैंने अपना सारा जीवन दिया है. मैं पहली बार प्रो कबड्डी लीग में कोच की हैसियत में आपको नजर आऊंगा. मेरी कोशिश ये होगी की मैं अपने खिलाड़ियों के स्किल्स और फिटनेस पर विशेष ध्यान रखूं. मुझे उम्मीद है की नए सीजन में हमारी टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा."

पुनेरी पल्टन ने सीईओ कैलाश कांडपाल ने कहा,"अनूप को प्रो कबड्डी का बहुत अनुभव है और उनको शांत और संयम स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. हमें विश्वास है की वे आगामी सीजन में नए खेलनीतियों से पुनेरी पल्टन टीम का मनोबल ऊंचा करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details