हैदराबाद :अमेरिका की बास्केटबॉल टीम को 13 साल और 78 मैचों के बाद किसी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-1 टीम को वर्ल्ड नंबर-11 ऑस्ट्रेलिया ने प्री वर्ल्ड कप एक्जिबिशन गेम में 98-94 के नजदीकी अंतर से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपने 55 साल के बास्केटबॉल इतिहास में पहली बार अमेरिका को हराया. पैटी मिल्स उनकी जीत के हीरो रहे. एक वक्त उनकी टीम अमेरिका से दस अंक पीछे चल रही थी, लेकिन पैटी ने पहले लगातार 10 पॉइंट स्कोर कर ये अंतर बराबर किया. फिर टीम को लीड भी दिलाई.
अमेरिका की बास्केटबॉल टीम को 13 साल बाद मिली हार - australia beat america after 13 years
अमेरिकन बास्केटबॉल टीम को प्री वर्ल्ड कप एक्जिबिशन गेम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली है. अमेरिकी टीम को 13 साल बाद किसी मैच में हार मिली है.
wiin
पैटी ने मैच में 30 पॉइंट किए. साथ ही अमेरिका को 2006 के बाद पहली हार मिली. तब ग्रीस ने उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हराया था. अमेरिका को चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल मिला था.
अमेरिकी टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स में सबसे लंबे समय तक अजय रहने का रिकॉर्ड बनाया है.
Last Updated : Sep 28, 2019, 4:49 AM IST