जकार्ता: भारत के अजितेश संधू, अमन राज और विराज मादप्पा तीनों ने इंडोनेशिया मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन तीन अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वे संयुक्त 16वें स्थान पर हैं
ये तीनों भारतीय शीर्ष पर चल रहे स्थानीय खिलाड़ी नाराजी एमरेल्ड रामाधनपुत्रा, दक्षिण अफ्रीका के कीथ होर्न और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव जेफ्रेस (तीनों 65) से चार शाट पीछे हैं.