नई दिल्ली: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक ने अर्जुन पुरस्कार की सूची से उनका नाम हटाए जाने पर निराशा जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और खेल मंत्री किरण रिजिजू को ट्वीट किया है.
खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को साक्षी मलिक और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को अर्जुन पुरस्कार नहीं देने का फैसला किया. इन दोनों खिलाड़ियों को पहले ही देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न से सम्मानित किया जा चुका है. साक्षी को 2016 में रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने और मीराबाई को 2018 में विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के लिए खेल रत्न दिया गया था.
इस पर ETV BHARAT ने स्टार महिला पहलवान की प्रतिक्रिया जाननी चाही और कुछ सवाल किए.
साक्षी मलिक की ETV BHARAT से खास बातचीत
साक्षी ने ETV BHARAT से खास बातचीत में कहा कि वो इससे निराश हैं और सरकार उनकी उपलब्धियों को नजरअंदाज कर रही है.
साक्षी ने कहा, "हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो सारे पुरस्कार अपने नाम करे. मुझे खेल रत्न मिल गया तो मुझे अर्जुन अवॉर्ड क्यों नहीं मिलेगा.. खिलाड़ी मेहनत किस लिए करते हैं. अर्जुन अवॉर्ड भी खेल का बहुत प्रतिष्ठित पुरस्कार है. मुझे नहीं पता कि वो पाने के लिए मुझे और क्या करना पड़ेगा, मेरा भी सपना रहा है कि मेरे नाम के आगे अर्जुन पुरस्कार विजेता लगे."
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक
उन्होंने आगे कहा, "ये तो कोई बात नहीं हुई कि बड़ा अवॉर्ड मिल जाने पर छोटा अवॉर्ड नहीं दिया जा सकता है. अगर ऐसा है तो क्या जिन्हें ये दोनों अवॉर्ड मिले हैं उनसे अर्जुन अवॉर्ड वापस ले लेना चाहिए? हर अवॉर्ड का अपना महत्व होता है."
ये पूछे जाने पर 29 नामों की लिस्ट से भारोत्तोलक मीराबाई चानू और साक्षी मलिक का नाम हटाए जाने का क्या कारण हो सकता है, भारतीय एथलीट ने कहा, "मुझे तो ये ही कारण बताया गया कि जिसे खेल रत्न मिल गया है उन्हें अर्जुन पुरस्कार नहीं दिया जाएगा. जो कि मुझे समझ नहीं आता क्योंकि खेल रत्न से बड़ा कोई अवॉर्ड है ही नहीं तो क्या मुझे कोई और अवॉर्ड के बारे में सोचना छोड़ देना चाहिए?"
क्या आपको पहले ही इसकी जानकारी थी कि बड़े अवॉर्ड्स के बाद छोटे अवॉर्ड नहीं दिए जाते हैं या आपके लिए ये एक नई बात थी? इस पर साक्षी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "नहीं, सरकार की तरफ से ऐसा कोई नियम नहीं है. सिर्फ ये रुमर्स थे कि मेरे साथ ऐसा हो सकता है और आखिरकार मुझे ये ही कारण बताया गया."
भारत की स्टार रेस्लर साक्षी मलिक ने 2016 में रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के अलावा ग्लासगो में हुए 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर, 2018 में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता है. भारोत्तोलक मिराबाई चानू ने 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक और गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता है.