नई दिल्लीः दक्षिण कोरिया में चल रही 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में दिव्यांश सिंह पंवार, रविशंकर और विदित जैन की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल में दक्षिण कोरिया को 16-10 से हराया. वहीं रुद्रांक्ष पाटील और अर्जुन बबुता की जोड़ी ने भी 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल झटके. मेहुली घोष, एलािवेनिल और मेघना की जोड़ी नें भी दक्षिण कोरिया को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. इनके अलावा तिलोत्तमा सेन, रमिता और नैंसी की टीम ने भी10 मीटर एयर राइफल महिला जूनियर स्पर्धा में कोरिया को 16-2 से हराकर एक और गोल्ड मेडल जीता.
शनिवार को राकेश माने ने 10 मीटर एयरगन में गोल्ड मेडल जीता था. उनके अलावा मेहुली घोष और तिलोत्तमा ने भी गोल्ड मेडल हासिल किए थे जबकि नैंसी सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही थीं. शुक्रवार को दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर एयरगन में गोल्ड, किरण अंकुश जाधव ने सीनियर में सिल्वर मेडल और श्री कार्तिक राज सबरी रविशंकर ने जूनियर में पुरुष एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.