हैदराबाद : भारतीय महिला हॉकी टीम 1 अप्रैल से मलेशिया टूर पर जाने वाली है. विश्व में 9वीं रैंक पर काबिज भारतीय हॉकी टीम अब 22वीं रैंक वाली मलेशिया से मुकाबला करेगी. 1 अप्रैल से 12 अप्रैल 2019 तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले जाएंगे.
आपको बता दें कि मलेशिया में होने वाले मुकाबलों के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम पूरी तरह से तैयार है. इससे पहले भारतीय टीम ने आयरलैंड को दो मैत्री मैचो में शिकस्त दी थी. पहले मैच में दोनों टीमों के बीच 1-1 से ड्रॉ खेला गया था और दूसरे मैच में भारत ने मलेशिया को 3-0 से हराकर मैत्री मैच पर कब्जा किया था.
महिला हॉकी: मलेशिया में जलवा बिखेरने उतरेगी भारतीय टीम, जानिए पूरा शेड्यूल - भारतीय महिला हॉकी
कोच सोएर्ड मराइन ने कहा मलेशिया टूर में भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करने उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम.
भारतीय टीम के हेड कोच सोएर्ड मराइन को भी टीम से काफी उम्मीद है कि टीम मलेशिया में अपना अच्छा प्रदर्शन करेगी.
इस मुकाबले में भी भारत कि स्टार स्ट्राइकर कप्तान रानी रामपाल, नवजोत कौर, रीना खोखर, नवनीत कौर से अच्छे खेल कि उम्मीद है.
मैच कि सूची इस प्रकार
मलेशिया टूर (सीनियर महिला) 01-12 अप्रैल 2019
1.04.04.2019 16:30 मलेशिया VS भारत
2.06.04.2019 15:30 मलेशिया VS भारत
3.08.04.2019 16:30 मलेशिया VS भारत
4.10.04.2019 16:30 मलेशिया VS भारत
5.11.04.2019 17.00 मलेशिया VS भारत