कुआलालम्पुर: भारतीय महिला हॉकी टीम गुरुवार से मलेशिया दौरे का आगाज करने जा रही है. दौरे से पूर्व टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरेन ने कहा है कि अनुशासन और जिम्मेदारी लेने की इच्छाशक्ति टीम को इस दौरे पर सफलता दिलाएगी.
अनुभवी गोलकीपर सविता की कप्तानी में भारतीय महिलाएं मलेशिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी. नए साल में भारतीय टीम का यह पहला विदेशी दौरा है.
इससे पहले, 2018 में महिला टीम ने 2018 विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाली स्पेनिश टीम को 5-2 से हराया था और फिर 1-1 तथा 2-2 से ड्रॉ खेला था. इसके बाद हालांकि उसे 2-3 से हार मिली थी. इसके बाद भारतीय टीम 2018 विश्व कप में रजत जीतने वाली आयरिश टीम से 1-1 से ड्रॉ खेला और फिर 3-0 से जीत हासिल की.
मलेशिया दौरे पर होने वाले पहले मैच से पूर्व कोच मरेन ने कहा, "मैंने अपने खिलाड़ियों से खेल का स्तर ऊंचा करने, अनुशासित रहने और जिम्मेदारी लेने की मांग की है. जिम्मेदारी लेने की इच्छा सबसे अहम है क्योंकि इससे हमारी टीम में सुधार आएगा. हमारा सामना विपक्षी टीम से नहीं बल्कि खुद से है."
भारत और मलेशिया की महिला टीमों के बीच 2017 एशिया कप में अंतिम बार मुलाकात हुई थी और भारत ने वह राउंड रोबिन लीग मैच 2-0 से जीता था. इसके बाद भारत ने चीन को हराते हुए खिताब अपने नाम किया था.