नई दिल्ली:भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी नेहा गोयल का कहना है कि संभावितों में टोक्यो ओलंपिक टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी स्पर्धा है.
नेहा फिलहाल बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में संभावितों के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं.
नई दिल्ली:भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी नेहा गोयल का कहना है कि संभावितों में टोक्यो ओलंपिक टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी स्पर्धा है.
नेहा फिलहाल बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में संभावितों के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं.
नेहा ने कहा, "फाइनल टीम में जगह बनाने के लिए संभावितों के पास कई प्रतियोगिताएं हैं. मेरे ख्याल से टीम में भरोसा बढ़ाने में मुख्य कोच शुअर्ड मरिने की भूमिका अहम है. उन्होंने हर एक खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ाया है जिससे हाल ही में शीर्ष टीमों के खिलाफ हमारे प्रदर्शन को मदद मिली थी."
FIH Pro League: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का सामना जून में
उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि यह ओलंपिक अलग है लेकिन ओलंपिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ी का सपना होता है. जाहिर है कि मैं भी इसमें शामिल होना चाहती हूं और इसके लिए अपना 100 फीसदी दूंगी."