ऑकलैंड: कप्तान रानी रामपाल के एकमात्र विजयी गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड दौरे के अपने चौथे मैच में मंगलवार को मौजूदा चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन को 1-0 से हरा दिया.
भारतीय महिला हॉकी टीम की न्यूजीलैंड दौरे पर यह दूसरी जीत है. मेहमान टीम ने दौरे के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड की डेवलपमेंट स्कॉड को 4-0 से करारी मात दी थी इसके बाद हालांकि उसे दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से 1-2 से और तीसरे मैच में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था.
भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को दी मात पहले हाफ में नहीं हो सका कोई गोल
रानी की अगुवाई में इस मैच में खेलने उतरी भारतीय टीम को शुरूआत में ही पेनाल्टी कॉनर्र मिल गया, लेकिन मेहमान टीम उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई. भारतीय टीम ने हालांकि अपना आक्रमण जारी रखा और पहला हाफ गोलरहित रहा.
चौथे क्वार्टर में रानी रामपाल ने किया गोल
तीसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम पेनाल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं उठा पाई, लेकिन चौथे क्वार्टर में 47वें मिनट में रानी के शानदार गोल की मदद से भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली.
भारतीय टीम ने अपनी इस बढ़त को अंत तक कायम रखा और इस दौरे पर अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली.