दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पद्मश्री पा कर रानी रामपाल ने जताई खुशी, किया ऐसा TWEET

पद्मश्री से सम्मानित होने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा है कि मैं अपने देश के सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार में से एक के लिए चुने जाने से सम्मानित महसूस कर रही हूं.

RANI RAMPAL
RANI RAMPAL

By

Published : Jan 26, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 5:03 PM IST

नई दिल्ली :प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार के लिए नामित की गईं भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने अपना ये पुरस्कार अपनी टीम और सपोर्ट स्टाफ को समर्पित किया है. उन्होंने साथ ही अपने कोच और खेल मंत्री किरण रिजिजू को भी धन्यवाद दिया है. रानी की कप्तानी में भारत ने टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया है. ये तीसरा मौका होगा जब भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक में खेलेगी.

रानी रामपाल


रानी ने ट्विटर पर कहा,"मैं अपने देश के सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार में से एक के लिए चुने जाने से सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं इस पुरस्कार को पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को समर्पित करती हूं. किरण रिजिजू, हॉकी इंडिया, कोच बलदेव सर, परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है."

रानी रामपाल का ट्वीट
25 वर्षीय रानी ने देश के लिए 200 से अधिक मैच खेली है. इनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, महिला फुटबॉल खिलाड़ी ओइनाम बेमबेम देवी, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी एम.पी. गणेश, पुरुष निशानेबाज जीतू राय, पुरुष तीरंदाज तरुणदीप राय को भी पद्मश्री अवार्ड देने का फैसला किया गया है.
रानी रामपाल की उपलब्धियां

यह भी पढ़ें- Australian Open : लिएंडर पेस ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज, दूसरे राउंड में बनाई जगह

रानी रामपाल की उपलब्धियों की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में जूनियर विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीता था. उस टूर्नामेंट में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. साल 2014 में उनको एफआईसीसीआई कमबैक प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. इतना ही नहीं 13 सालों के बाद उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने एशिया कप जीता था.

Last Updated : Feb 25, 2020, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details