नई दिल्ली:भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच आठ और नौ मई को लंदन में होने वाले FIH हॉकी प्रो लीग मुकाबलों को स्थगित कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन सरकार ने भारत को यात्रा से संबंधित रेड लिस्ट में डाल दिया है जिसके बाद ये फैसला किया गया है.
हॉकी प्रो लीग: भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच होने वाले मैच स्थगित - indian hockey
FIH ने कहा, "FIH, हॉकी इंडिया और ग्रेट ब्रिटेन हॉकी स्थिति की नजर रख रहे हैं और उन्हें किसी अन्य तारीख पर इन मैचों के आयोजन की उम्मीद है."
Pro hockey league: India vs great britain matches caPro hockey league: India vs great britain matches cancelednceled
FIH ने कहा, "FIH, हॉकी इंडिया और ग्रेट ब्रिटेन हॉकी स्थिति की नजर रख रहे हैं और उन्हें किसी अन्य तारीख पर इन मैचों के आयोजन की उम्मीद है."
भारतीय टीम बाद में मई में स्पेन (15-16 मई) और जर्मनी (22-23 मई) के दौरे पर जाएगी. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हाल में FIH प्रो लीग के मुकाबले में ओलंपिक चैंपियन अर्जेटीना को हराया था.