दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुल्तान जोहोर कप में भारतीय जूनियर टीम की अगुवाई करेंगे मनदीप मोर - सुल्तान जोहोर कप

मनदीप मोर को मलेशिया के जोहोर बारू में 12 से 19 अक्टूबर के बीच होने वाले नौवें सुल्तान जोहोर कप के लिए सोमवार को 18 सदस्यीय भारतीय जूनियर हॉकी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया.

indian junior hockey

By

Published : Sep 30, 2019, 10:05 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:08 PM IST

नई दिल्ली: मनदीप मोर को मलेशिया के जोहोर बारू में 12 से 19 अक्टूबर के बीच होने वाले नौवें सुल्तान जोहोर कप के लिए सोमवार को 18 सदस्यीय भारतीय जूनियर हॉकी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया.

हॉकी इंडिया की चयनसमिति ने मनदीप के साथ संजय को उप कप्तान बनाया है. भारत राउंड रोबिन लीग में मलेशिया, न्यूजीलैंड, जापान, ऑस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन का सामना करेगा. रक्षक दीनाचंद्र सिंह मोइरंगथेम और शारदानंद तिवारी टीम में शामिल नए चेहरे हैं.

मनदीप मोर

अनुभवी दिलप्रीत सिंह अग्रिम पंक्ति की अगुवाई करेंगे जिसमें गुरसाहिबजीत सिंह और शिलानंद लाकड़ा सहित छह खिलाड़ी शामिल हैं. प्रशांत कुमार चौहान और पवन टीम में शामिल दो गोलकीपर हैं. भारतीय जूनियर टीम जोहोर कप में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाये हुए है.

टीम जून में मैड्रिड में आठ देशों के टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रही थी। भारतीय कोच बीजे करियप्पा ने कहा, 'जोहोर कप टीम के लिए शानदार अनुभव होगा क्योंकि इसमें ऑस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन जैसी चोटी की टीमें भाग लें.'

भारतीय जूनियर टीम इस प्रकार है :

गोलकीपर: प्रशांत कुमार चौहान, पवन

रक्षापंक्ति : संजय (उप-कप्तान), दीनाचंद्र सिंह मोइरंगथेम, प्रताप लाकड़ा, सुमन बेक, मनदीप मोर, यशदीप सिवाच, शारदानंद तिवारी

मध्यपंक्ति : विष्णु कांत सिंह, रबीचंद्र सिंह मोइरंगथेम, मनिंदर सिंह. अग्रिम पंक्ति : दिलप्रीत सिंह, सुदीप चिरमको, गुरसाहिबजीत सिंह, उत्तम सिंह, राहुल कुमार राजभर, शिलानंद लाकड़ा.

Last Updated : Oct 2, 2019, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details