नई दिल्ली: मनदीप मोर को मलेशिया के जोहोर बारू में 12 से 19 अक्टूबर के बीच होने वाले नौवें सुल्तान जोहोर कप के लिए सोमवार को 18 सदस्यीय भारतीय जूनियर हॉकी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया.
हॉकी इंडिया की चयनसमिति ने मनदीप के साथ संजय को उप कप्तान बनाया है. भारत राउंड रोबिन लीग में मलेशिया, न्यूजीलैंड, जापान, ऑस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन का सामना करेगा. रक्षक दीनाचंद्र सिंह मोइरंगथेम और शारदानंद तिवारी टीम में शामिल नए चेहरे हैं.
अनुभवी दिलप्रीत सिंह अग्रिम पंक्ति की अगुवाई करेंगे जिसमें गुरसाहिबजीत सिंह और शिलानंद लाकड़ा सहित छह खिलाड़ी शामिल हैं. प्रशांत कुमार चौहान और पवन टीम में शामिल दो गोलकीपर हैं. भारतीय जूनियर टीम जोहोर कप में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाये हुए है.
टीम जून में मैड्रिड में आठ देशों के टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रही थी। भारतीय कोच बीजे करियप्पा ने कहा, 'जोहोर कप टीम के लिए शानदार अनुभव होगा क्योंकि इसमें ऑस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन जैसी चोटी की टीमें भाग लें.'