दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जूनियर हॉकी विश्व कप: कनाडा को 13-1 से हराने के बाद भारत का अगला मैच बेल्जियम से - भारत बनाम बेल्जियम

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, "हां, हमारे लिए पहला मैच हारने का यही मतलब है. लेकिन अब हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते. अगर हमें लगातार खिताब जीतना है, तो हमें हर टीम को हराना होगा."

Jr Hockey World Cup: India coach Reid blames poor basics of his players for defeat
Jr Hockey World Cup: India coach Reid blames poor basics of his players for defeat

By

Published : Nov 26, 2021, 10:21 AM IST

भुवनेश्वर: FIH जूनियर हॉकी विश्व कप के अपने दूसरे चरण के दौरान कनाडा के साथ हुए मैच में 13-1 की जीत ने भारतीय हॉकी टीम को पटरी पर ला दिया है. एक जीत और एक हार के साथ भारत अब पूल में पोलैंड से आगे है, जो पहले दिन फ्रांस से हार गया था.

पूल में दूसरे स्थान पर रहने का मतलब होगा कि भारत अब बेल्जियम से भिड़ेगा, जिसके क्वार्टर फाइनल में 'पूल ए' में शीर्ष पर रहने की संभावना है.

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, "हां, हमारे लिए पहला मैच हारने का यही मतलब है. लेकिन अब हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते. अगर हमें लगातार खिताब जीतना है, तो हमें हर टीम को हराना होगा."

ये भी पढ़ें- जूनियर हॉकी विश्व कप में अर्जेंटीना ने मिस्र को 14-0 से हराया

गुरुवार के मैच के बाद रीड ने कहा, "पोलैंड के खिलाफ हमारा एक मैच है और हम इसी के बारे में सोच रहे हैं."

उन्होंने कहा कि फ्रांस के खिलाफ टीम की जो हार हुई है, वो खिलाड़ियों के सीखने का अनुभव था क्योंकि टीम ने हर मैच के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया.

"हर मैच एक अनुभव है. यही मैं हमेशा वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी बताता रहा हूं." रीड ने कहा, साल के शुरुआत में भारत को टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details