दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला हॉकी टीम मंगलवार को जर्मनी दौरे पर रवाना होगी - भारतीय हॉकी

भारतीय महिला हॉकी टीम जर्मनी दौरे पर अपना पहला मैच वर्ल्ड नंबर-3 जर्मनी के साथ 27 फरवरी को खेलेगी. इसके बाद दूसरा मैच 28 फरवरी को और फिर एक दिन के ब्रेक के बाद तीसरा मैच खेला जाएगा. दौरे का चौथा और अंतिम मैच चार मार्च को खेला जाएगा.

Indian women's hockey team
Indian women's hockey team

By

Published : Feb 22, 2021, 4:48 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम चार मैचों की सीरीज के लिए मंगलवार को जर्मनी दौरे पर रवाना होगी. भारतीय टीम हाल में अर्जेटीना दौरे से लौटी थी, जहां उसने सात मैच खेले थे. 18 सदस्यीय टीम के साथ सात सपोर्ट स्टाफ भी जर्मनी दौरे पर जाएंगे. हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि अर्जेटीना से लौटने के बाद टीम बेंगलुरू के साई सेंटर में अभ्यास कर रही थी.

भारतीय महिला हॉकी टीम जर्मनी दौरे पर अपना पहला मैच वर्ल्ड नंबर-3 जर्मनी के साथ 27 फरवरी को खेलेगी. इसके बाद दूसरा मैच 28 फरवरी को और फिर एक दिन के ब्रेक के बाद तीसरा मैच खेला जाएगा. दौरे का चौथा और अंतिम मैच चार मार्च को खेला जाएगा.

भारतीय महिला हॉकी टीम की कोच शुअर्ड मरिन ने कहा, "हम दुनिया में एक और शीर्ष टीम के खिलाफ खेलने के लिए कम समय में दौरा करने के लिए खुद को सौभाग्य मानते हैं. टोक्यो ओलंपिक के लिए जर्मनी एक पसंदीदा जगह होगा और उनके खिलाफ हमारे स्तर का परीक्षण करने से वास्तव में तैयारियों के लिए हमें मदद मिलेगी. इस दौरे को सुनिश्चित करने के लिए हॉकी इंडिया और साई ने बेहतरीन काम किया और मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं."

भारतीय महिला टीम की गोलकीपर सविता ने कहा, "लगातार दौरा, टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए हमारी तैयारियों के लिहाज से शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीमों के खिलाफ खेलने में फायदेमंद होगा. यह टीम के लिए विभिन्न संरचनाओं और विभिन्न खिलाड़ियों को खुद को आजमाने का एक और अवसर होगा. हम जर्मनी जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ इन मैचों को खेलने के लिए उत्सुक हैं. मेरा मानना है कि यह न केवल अनुभव के मामले में टीम के लिए एक समृद्ध अनुभव होगा बल्कि इससे हमारी फिटनेस स्तर का भी चता चलेगा क्योंकि हम अर्जेंटीना के लंबे दौरे से आ रहे हैं."

यूरोप दौरे में शामिल नहीं होंगे भारतीय हॉकी टीम के ये खिलाड़ी

जर्मनी दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम :

गोलकीपर: सविता (उपकप्तान), रजनी

डिफेंडर्स: दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, उदिता, निशा

मिडफील्डर्स: निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा, लिलिमा मिंज, सुशीला चानू पुखरामबाम, सलिमा टेटे, नवजोत कौर

फॉरवडर्स: रानी (कप्तान), लालरेमसियामी, नवनीत कौर, राजविन्दर कौर, शर्मिला देवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details