दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में 2-0 से हराकर विजयी शुरूआत की है.

WININNING
WININNING

By

Published : Dec 4, 2019, 5:33 PM IST

कैनबरा : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर तीन देशों के टूर्नामेंट में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की.

लालरिंडिकी ने भारत की तरफ से 15वें मिनट में पहला गोल किया जबकि मिडफील्डर प्रभालीन कौर ने 60वें मिनट में दूसरा गोल करके भारत की जीत में योगदान दिया.

भारत ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया और न्यूजीलैंड की एक नहीं चलने दी जिसने मंगलवार को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया था.

हॉकी इंडिया का ट्वीट

ये भी पढ़े- ओडिशा को फिर से मिली हॉकी विश्व कप की मेजबानी, 2023 में खेला जाएगा टूर्नामेंट

भारत को तीसरे मिनट में ही पेनल्टी कार्नर मिला था लेकिन वे इसे गोल में नहीं बदल पाया. पहले क्वार्टर के समाप्त होने से ठीक पहले न्यूजीलैंड की रक्षापंक्ति की गलती से भारत को गोल करने का सुनहरा अवसर मिला और लालरिंडिकी ने इसका फायदा उठाकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया.

गोलकीपर बिछू देवी खारिबाम ने दूसरे क्वार्टर में कुछ अच्छे बचाव करके न्यूजीलैंड को बराबरी का गोल नहीं करने दिया. तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों को कुछ अवसर मिले लेकिन वे गोल नहीं कर पाई.

चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक दूसरे पर हावी होने की पूरी कोशिश की. इस बीच भारत ने 48वें मिनट में पेनल्टी कार्नर का अच्छा बचाव किया. खेल समाप्त होने में जब 30 सेकेंड का समय बचा था तब भारत को पेनल्टी कार्नर मिला जिसे प्रभालीन ने गोल में बदलने में गलती नहीं की. भारत अपने दूसरे मैच में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details