भारत ने आयरलैंड को 3-0 से हराया - india hockety
मर्सिया (स्पेन): भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेन दौरे के अपने आखिरी मैच में रविवार को विश्व कप की रजत पदक विजेता आयरलैंड को 3-0 से करारी शिकस्त दी. स्पेन दौरे पर भारतीय टीम का यह आखिरी मैच था. उसने इससे पहले शनिवार को आयरलैंड के साथ खेले गए पहले मुकाबले में 1-1 से ड्रॉ खेला था.
वहीं इससे पहले मेजबान स्पेन के साथ भारत की चार मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुई थी.
भारतीय टीम ने आयरलैंड के साथ खेले गए दूसरे मुकाबले में आक्रामक शुरुआत की. अपना 150वां मैच खेलने उतरी नवजौत कौर ने 13वें मिनट में मैदानी गोल कर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. दूसरे क्वार्टर में आयरलैंड को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसका कि भारतीय रक्षापंक्ति ने शानदार तरीके से बचाव कर लिया. 26वें मिनट में अनुभवी दीप ग्रेस एक्का के एक पास पर रीना खोखर ने गोल कर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया.