दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हॉकी : कोचिंग कैम्प के लिए 33 जूनियर खिलाड़ियों का चयन - भारतीय खेल प्राधिकरण

हॉकी इंडिया ने सोमवार से शुरू होने वाली राष्ट्रीय कोचिंग कैम्प के लिए 33 जूनियर पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया है.

Hockey India

By

Published : Sep 7, 2019, 9:04 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:55 PM IST

नई दिल्ली :बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण में लगने वाला यह कोचिंग कैम्प सात अक्टूबर तक चलेगा. चुने गए खिलाड़ी अब साई सेंटर में रिपोर्ट करेंगे. कोचिंग कैम्प के समापन के बाद भारतीय टीम मलेशिया में होने वाले नौवीं सुल्तान जोहोर कप में भाग लेने के लिए रवाना होगी.



ये टीमें लेंगी भाग

सुल्तान जोहोर कप की शुरूआत 12 अक्टूबर से होगी और इसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, जापान और मेजबान मलेशिया की टीमें भाग लेंगी. भारत ने इस टूर्नामेंट में पिछली बार रजत पदक जीता था.

भारतीय जूनियर पुरुष खिलाड़ी

कमजोरियों में सुधार करेंगे

हॉकी इंडिया के परफॉर्मेंस निदेशक डेविड जॉन ने कहा, "इस टीम की अच्छी बात ये है कि ये काफी समय से एक साथ खेल रही हैं और एक-दूसरे की शैली को अच्छे से समझते हैं. आठ राष्ट्रों के अंडर-21 टूर्नामेंट में मिली असफलता इन खिलाड़ियों के लिए एक सीख है और अगले चार सप्ताह तक हम अपने विभिन्न कमजोरियों में सुधार करेंगे."

टीम (संभावित:) :

गोलकीपर : पवन, प्रशांत कुमार चौहान, साहिल कुमार नायक.

डिफेंडर्स :सुमन बेक, प्रताप लकड़ा, संजय, यशदीप सिवाच, मनदीप मोर, परमप्रीत सिंह, दिनाचंद्र सिंह मोइरंगथेम, नबीन कुजूर, शारदा नंद तिवारी, नीरज कुमार वारिबम.

मिडफील्डर्स :सुखमन सिंह, ग्रेगरी ऐस, अंकित पाल, आकाशदीप सिंह जूनियर, विष्णु कांत सिंह, गोपी कुमार सोनकर, विशाल अंतिल, सूर्या एन.एम, मनिंदर सिंह, रबीचंद्र सिंह मोइरंगथेम.

फारवर्ड : सुदीप चिरमको, राहुल कुमार राजभर, उत्तम सिंह, एस करथी, दिलप्रीत सिंह, अरिजीत सिंह हुंदल, अमनदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, शिवम आनंद, अर्शदीप सिंह.

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details