दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: गोलकीपर सविता ने भारत के लिए पूरे किए 200 इंटरनेशनल मैच

साल 2009 में डरबन में डेब्यू करने वाली भारत की महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता ने इंग्लैंड के साथ खेले गए पांचवे और अंतिम मुकाबले में अपना 200वां इंटरनेशनल मैच खेला. सविता को साल 2018 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Hockey

By

Published : Oct 4, 2019, 6:21 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 9:27 PM IST

मार्लो (इंग्लैंड): भारत की महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता ने शुक्रवार को 200वां इंटरनेशनल मैच खेला. सविता ने मार्लो में इंग्लैंड के साथ शुक्रवार को खेले गए पांचवें और अंतिम मुकाबले के लिए टर्फ पर उतरते ही ये मील का पत्थर छुआ.

सविता ने साल 2009 में डरबन में स्पार कप फोर नेशंस टूर्नामेंट के साथ डेब्यू किया था. उन्होंने 20 साल की उम्र में सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया था लेकिन उससे पहले वे लम्बे समय तक जूनियर टीमों के लिए खेली थीं.

वीडियो

महिला हॉकी : भारत ने ब्रिटेन से खेला 2-2 से ड्रॉ

29 साल की सविता को 2017 में कनाडा में आयोजित हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 में श्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया था. वे साल 2016 में महिला एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी जीतेन वाली टीम का हिस्सा रही हैं.

सविता ने अपने शानदार खेल की बदौलत साल 2017 में भारत को एशिया कप स्वर्ण जीतने में मदद की थी. वे श्रेष्ठ गोलकीपर भी चुनी गई थीं. सविता 2018 में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में रजत और 2018 एशियाई खेलों में रजत जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं.

महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता

अपने 10 साल के करियर के दौरान सविता ने 2016 में रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था. भारतीय टीम 2018 में महिला विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी और सविता उस टीम का हिस्सा थीं.

Last Updated : Oct 4, 2019, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details