दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुल्तान ऑफ जोहोर कप: ग्रेट ब्रिटेन ने खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को 2-1 से हराया - गुरजीत सिंह

सुल्तान ऑफ जोहोर कप के एक रोमांचक फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को 2-1 से हराया. भारतीय टीम से गुरजीत सिंह ने एक जबकि ब्रिटेन के लिए स्टुअर्ट रशमेरे ने दो शानदार गोल दागे.

Great Britain

By

Published : Oct 19, 2019, 11:25 PM IST

जोहोर बाहरू (मलेशिया): भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को नौवें सुल्तान जोहोर कप के फाइनल में शनिवार को ग्रेट ब्रिटेन के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए गुरजीत सिंह ने 49वें मिनट में गोल दागा जबकि ब्रिटेन के लिए स्टुअर्ट रशमेरे ने 50वें और 60वें मिनट में गोल किए.

दोनों टीमों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले का पहला हाफ गोल रहित रहा. दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. 49वें मिनट में गुरजीत ने शानदार गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया.

ट्वीट

हालांकि भारत की ये बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी और स्टुअर्ट रशमेरे ने 50वें मिनट में गोल कर मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया. ऐसा लग रहा था कि मैच पेनल्टी शूटआउट में जाएगा, लेकिन रशमेरे ने अंतिम तीन सेकेंड के अंदर ही एक और गोल दागकर ब्रिटेन को लगातार दूसरी बार चैंपियन बना दिया.

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम

भारत को पिछली बार भी फाइनल में ब्रिटेन के हाथों 2-3 से हाकर खिताब से वंचित होना पड़ा था. भारत ने अंतिम बार ये खिताब 2014 में जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details