दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया का ये पूर्व खिलाड़ी बना भारतीय टीम का कोच - भारतीय पुरुष हॉकी टीम

ऑस्ट्रेलिया के ग्राहम रीड भारतीय पुरुष हॉकी टीम के नए कोच के रूप में शामिल हुए.

GRAHAM REID

By

Published : Apr 8, 2019, 6:04 PM IST

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया (HI) और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) रीड के नाम पर मुहर लगायी. हॉकी इंडिया और SAI के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि 54 साल के रीड को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है. खेल मंत्रालय द्वारा रीड के नाम पर कोच के रूप में आधिकारिक घोषणा की गयी. रीड जल्द ही बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में जारी कैम्प में भारतीय टीम से जुड़ेंगे. इस कैम्प के लिए 60 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के नए कोच ग्राहम रीड

आपको बता दें कि पहले ही अपनी ओर से रीड ने SAI के अनुबंध नियमों और शर्तों पर सहमति जताई थी और उनके मासिक वेतन पर 8 से 10 लाख रूपये के बीच में समझोता हुआ था. भारत के पूर्व मुख्य कोच, रोलेंट ओल्टमेंस को उनके अनुबंध के तहत 8 लाख रूपये मिल रहे थे. ग्राहम रीड के भारतीय बोर्ड में जुड़ने से भारतीय पुरुषों की हॉकी टीम के लिए एक ऑल-ऑस्ट्रेलियन सपोर्ट स्टाफ मिल गया हैं. वर्तमान कोच और हॉकी इंडिया के उच्च-प्रदर्शन निर्देशक, डेविड इयान जॉन भी एक ऑस्ट्रेलियाई हैं और इसी तरह टीम के विश्लेषणात्मक कोच क्रिस सिरिएलो हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details