नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का मानना है कि अर्जेंटीना दौरे पर अच्छे प्रदर्शन से टोक्यो ओलंपिक से पहले उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा.
भारतीय महिला टीम कोरोना महामारी के बाद अगले सप्ताह शुरू हो रहे अर्जेंटीना दौरे से ओलंपिक की तैयारियों का आगाज करेगी.
रानी ने हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कहा, "अर्जेंटीना के खिलाफ अपनी क्षमता के अनुरूप खेलने पर ओलंपिक से पहले हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा . हम इस बार पदक जीतने का लक्ष्य लेकर ही जा रहे हैं."
उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि हम टोक्यो में इतिहास रचकर अपने देश को गौरवान्वित कर सकेंगे. हम इस साल हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे."
भारत को 17 से 31 जनवरी के बीच अर्जेंटीना के खिलाफ आठ मैच खेलने हैं.
रानी ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी से हम काफी खुश हैं. 2020 काफी कठिन साल था लेकिन हमने राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास जारी रखा."
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल उन्होंने कहा, "सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं और यह देखना रोचक होगा कि मैच हालात में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है."
जनवरी में अर्जेंटीना दौरे के साथ होगी भारतीय महिला हॉकी की बहाली
हॉकी इंडिया पुरूष टीम के दौरे के आयोजन के लिए भी अलग अलग देशों से संपर्क में है. भारतीय पुरूष टीम ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
पुरूष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक से पहले टीम के लिए अभ्यास जरूरी है.
भारतीय पुरूष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह उन्होंने कहा, "हम अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर वापसी को बेताब हैं. ओलंपिक से पहले अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ खेलने का इंतजार है जिससे हमारी तैयारी मजबूत होगी. यह साल काफी खास है और हमने पिछले कुछ महीने में बहुत मेहनत करके लय कायम रखी है."
उन्होंने कहा, "हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल सके तो ओलंपिक में पदक जीत सकते हैं. हम उसी सोच के साथ जाएंगे."