बेंगलुरू: भारतीय महिला हॉकी टीम की युवा फॉरवर्ड नवजोत कौर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद पूरी टीम का मनोबल गिरा नहीं है और वे पिछले साल के अच्छे प्रदर्शन से प्रेरणा ले रहे हैं.
हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कोर ने कहा, "हमने 2019 में शानदार प्रदर्शन किया, खासकर एफआईएच महिला सीरिज फाइनल्स और एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में मिली जीत से हमारा मनोबल काफी बढा है."
कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में खेल बंद हो गए हैं और टोक्यो ओलंपिक भी एक साल के लिए स्थगित करने पड़े. कौर ने कहा कि टीम का पूरा ध्यान फिटनेस बनाए रखने पर है.