दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सोचा नहीं था कि भारतीय टीम में वापसी कर सकूंगा: चिंगलेनसाना - चिंगलेनसाना सिंह

चिंगलेनसाना सिंह ने भारतीय टीम में वापसी के बाद कहा, 'टीम में लौटकर मैं बहुत खुश हूं और अपनी ओर से सौ फीसदी देने की कोशिश करूंगा.'

HOKCEY
HOKCEY

By

Published : Jan 15, 2020, 4:37 PM IST

भुवनेश्वर:टखने कर चोट के कारण पिछले एक साल से भारतीय हॉकी टीम से बाहर मिडफील्डर चिंगलेनसाना सिंह ने बुधवार को कहा कि उन्हें वापसी की संभावना नहीं दिख रही थी.

मणिपुर के इस खिलाड़ी को नौवीं सीनियर राष्ट्रीय पुरूष हॉकी चैम्पियनशिप के दौरान दाहिने टखने में चोट लगी थी.

आखिरी बार पुरूष विश्व कप 2018 में भारत के लिए खेलने वाले चिंगलेनसाना ने कहा, 'ये मेरे लिए कठिन दौर था. मैं अपने शरीर के निचले हिस्से का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा था जिससे पांच छह किलो वजन बढ़ गया. मुझे नहीं लगता था कि अब भारतीय टीम में वापसी कर सकूंगा.'

चिंगलेनसाना सिंह

ये भी पढ़े- न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तानी करेंगी रानी रामपाल

एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भारत के लिए खेलने जा रहे इस खिलाड़ी ने कहा, 'मैने आठ महीने हॉकी नहीं खेली लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ी. इस दौरान मैने अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान बनाए रखा और हमारे वैज्ञानिक सलाहकार राबिन अर्केल के दिए कार्यक्रम का अनुसरण किया.'

उन्होंने कहा, 'अपना वजन संतुलित रखने के लिए मैने चावल खाना पूरी तरह से छोड़ दिया था.' उन्होंने कहा, 'टीम में लौटकर मैं बहुत खुश हूं और अपनी ओर से सौ फीसदी देने की कोशिश करूंगा. भारत के पास खिलाड़ियों का बड़ा पूल है और सभी को टीम में अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी. मैं इसे नयी शुरूआत के रूप में देख रहा हूं.' भारत को 18 और 19 जनवरी को नीदरलैंड से खेलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details