दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'अच्छे खेल के साथ ही जीत पाएंगे सुल्तान अजलान शाह कप'- मनदीप सिंह - पोलैंड

भारतीय हॉकी के स्टार फारवर्ड खिलाड़ी मनदीप सिंह ने कहा कि टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी पौलेंड के सामने. अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया उम्मीद है कि आगे भी साथी खिलाड़ी के सहयोग टीम सुल्तान अजलान शाह कप का फाइनल जीतेगी.

cup

By

Published : Mar 28, 2019, 5:10 PM IST

इपोह: 28वें सुल्तान अजलान शाह कप 2019 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पिछले मैच में कनाडा को हरा कर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम ने अंतिम पूल मुकाबले में विश्व नंबर 21 पर काबिज पोलैंड कि टीम से सामना करने के लिए खुद को पुर्ण रूप से तैयार कर लिया हैं.

मनदीप सिंह

फारवर्ड खिलाड़ी मनदीप सिंह, जो अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे शानदार खेल का प्रदर्शन कर हर किसी को प्रभावित कर रहे हैं. मनदीप का मानना ​​है कि 2010 के बाद टीम पहली बार सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी जीतने के लिए बाकी बचे दो मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलने की कोशिश करेगी. हम पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम पोलैंड के खिलाफ मैच को हल्के में लें. हम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से अपने बाकी दो मैच जीतने के लिए तैयार हैं.

फाइनल मैच में कोरिया से भिड़ंत

मनदीप ने कहा, हम जानते हैं कि कोरिया एक मजबूत टीम है. लेकिन हम अपने खेल में कम गलतियां हो इसके लिए सब तरह की तैंयारियां कर रहे हैं. यह इस साल का हमारा पहला फाइनल होने वाला है और टीम फाइनल में कोरिया का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हमने पूल चरण के मैच में हुए उस 1-1 के ड्रॉ से उनसे बहुत कुछ सीखा है और मुझे लगता है कि पोलैंड के खिलाफ कल का मैच भी हमें फाइनल के लिए अच्छी तैयारी करने का मौका देगा.

टीम ने ध्यान केंद्रित किया

सुल्तान अजलान शाह कप

मनदीप ने कहा, "हमारे चार मैचों में से 10 अंक होने के बाद हमारा अब तक का टूर्नामेंट बहुत अच्छा रहा है, लेकिन निश्चित रूप से अंक तालिका के सभी 12 अंक प्राप्त करना पसंद करेंगे. हमने एक टीम के रूप में बहुत कुछ सुधार करने की कोशिश की हैं और फॉरवर्ड-लाइन का एक हिस्सा होने के नाते मुझे लगता है कि हमने अधिक सर्कल में जगह बनाने कि कोशिश करनी होगी, जिससे अधिक शॉट और जल्दी से गोल किए जा सके जिससे विपक्षी टीम पर हम अपना दबदबा बना सकें. और ऐसा हमने अगले दो मैचों में कर दिखाया तो मुझे यकीन है कि हम गोल्ड मेडल के साथ इस टूर्नामेंट को खत्म कर सकते हैं.”

आपको बता दें कि युवा फॉरवर्ड खिलाड़ी मनदीप ने अब तक चार मैचों में कुल पांच गोल किए हैं, जिसमें बुधवार को कनाडा के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है.

हालांकि मनदीप का कहना ​​है कि उनके लिए अवसर बनाने का सारा श्रेय उनके साथी खिलाड़ियों को जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि “मुझे लगता है कि अच्छे फॉर्म में होने पर स्ट्राइकर का काम सबसे आसान होता है और अभी मुझे लगता है कि मैं अच्छा खेल रहा हूं. मेरे गोल करने का श्रेय मेरे टीम के साथियों को जाता है, जो मेरे लिए गोल के अवसर और जगह बनाते हैं."

वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टूर्नामेंट में अब तक कुल आठ अलग-अलग गोल दागे हैं. 29 मार्च 2019 को भारतीय समयानुसार 1.35 बजे भारतीय हॉकी टीम अपना आखिरी पूल मैच पोलैंड से खेलेगी. जबकि भारत और कोरिया के बीच फाइनल मैच शनिवार 30 मार्च 2019 को 6.05 पर खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details