नई दिल्ली: एफआईएच प्रो लीग में भारत का अगले महीने होने वाला आखिरी दौर का घरेलू मुकाबला कोरोना वायरस के कारण रद कर दिया गया है.
न्यूजीलैंड पुरूष हॉकी टीम ने यात्रा संबंधी पाबंदियों के कारण एशियाई चरण रद कर दिया था. भारत को 23 और 24 मई को भुवनेश्वर में न्यूजीलैंड से खेलना था. न्यूजीलैंड ने चीन का दौरा भी रद कर दिया है.
हॉकी न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यकारी इयान फ्रांसिस ने कहा , "न्यूजीलैंड सरकार द्वारा लगाई गई यात्रा संबंधी पाबंदियों और सरकारी लॉकडाउन के साथ ही डाक्टरों की सलाह के आधार पर यह फैसला लिया गया है कि हमारी पुरूष टीम भारत का और महिला टीम चीन का दौरा नहीं करेगी."
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने प्रो लीग मैचों का सत्र जुलाई अगस्त तक बढाने के संकेत दिए थे. एफआईएच ने कोरोना महामारी के कारण सारे मैच 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिए थे लेकिन बाद में इसे बढाकर 17 मई तक कर दिया गया .