दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस ओलम्पिक हीरो को पंजाब के मुख्यमंत्री ने किया अस्पताल में सम्मानित - कैप्टन अमरिंदर सिंह

भारतीय हॉकी टीम के लेजेंड बलबीर सिंह सीनियर को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अस्पताल में महाराजा रंजीत सिंह अवार्ड से सम्मानित किया है.

babir singh senior

By

Published : Jul 10, 2019, 12:36 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को तीन बार के ओलम्पिक पदक विजेता पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर से पीजीआईएमईआर अस्पताल में मुलाकात की और उन्हें महाराजा रंजीत सिंह अवार्ड से सम्मानित किया.

अमरिंदर सिंह ने हॉकी खिलाड़ी से कहा कि वे उनका नाम भारत रत्न के लिए भेजेंगे. पिछले सप्ताह ही मुख्यमंत्री ने बलबीर के लिए ईलाज के लिए पांच लाख रुपये की राशि मदद के दी थी.

बलबीर सिंह सीनियर

94 साल के बलबीर सिंह लंदन ओलम्पिक-1948, हेलसिंकी ओलम्पिक-1952 और मेलबर्न ओलम्पिक-1956 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. वह मेलबर्न ओलम्पिक में तो टीम के कप्तान और भारतीय ओलम्पिक दल के ध्वाजावाहक थे.

इसके अलावा वे 1975 में विश्व कप जीतने वाली टीम के मैनेजर भी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details