एंटवर्प: बेल्जियम की महिला हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एफआईएच हॉकी प्रो लीग के मुकाबले में अमेरिका को 6-1 से करारी शिकस्त दी.
बेल्जियम की महिला टीम ने अमेरिका को पहले मैच में भी 3-0 से हराया था. इस जीत के साथ ही टीम ने दो मैचों से छह अंक अर्जित कर लिए हैं. बेल्जियम की प्रो लीग में 11 मैचों में यह तीसरी जीत है. वहीं अमेरिका प्रो लीग में सबसे नीचे है.