दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जिंक फुटबॉल अकादमी ने अंडर-18 दोस्ताना मुकाबले में एफसी गोवा को हराया - जिंक फुटबॉल अकादमी

दोनों टीमें पहले हाफ के अधिकांश समय तक चढ़कर खेलीं. हालांकि, जिंक फुटबॉल अकादमी टीम ने पहले हाफ के मध्य में अपने खेल का स्तर उठाया और गोल करते हुए आगे निकल गई.

Zinc Football Academy team practices at Zinc Football facility at Zawar in Rajasthan's Udaipur district
Zinc Football Academy team practices at Zinc Football facility at Zawar in Rajasthan's Udaipur district

By

Published : Feb 7, 2021, 7:58 AM IST

फातोर्दा (गोवा) : जिंक फुटबॉल अकादमी की टीम ने फातोर्दा के डॉन बॉस्को कॉलेज ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए अंडर-18 दोस्ताना मैच में एफसी गोवा को 3-0 से हरा दिया.

दोनों टीमें पहले हाफ के अधिकांश समय तक चढ़कर खेलीं. हालांकि, जिंक फुटबॉल अकादमी टीम ने पहले हाफ के मध्य में अपने खेल का स्तर उठाया और गोल करते हुए आगे निकल गई.

ये गोल बाएं फ्लैंक से विंगर जांगमिंटांग हाओकिप द्वारा बनाए गए शानदार मूव पर हुआ. हाओकिप के पास पर स्ट्राइकर बाबर ने एक आसान गोल किया.

जिंक फुटबॉल अकादमी में फुटबॉल खेलते बच्चे

दूसरे हाफ का खेल बिल्कुल अलग रहा. मेहमान जिंक फुटबॉल टीम शुरुआत से ही हावी दिखी. लगातार अच्छा खेल रही जिंक फुटबॉल टीम ने जल्द ही अपनी लीड दोगुनी कर ली.

दूसरे गोल के लिए बाबर ने प्रयास किया था लेकिन गेंद गोवा के गोलकीपर से डिफलेक्ट होकर हाओकिप के पास गई और उन्होंने बिना गलती के गेंद को पोस्ट में डाल दिया.

एफसी गोवा की टीम ने मार्जिन कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी लेकिन इसी बीच जिंक फुटबॉल अकादमी ने मैच खत्म होने से कुछ समय पहले तीसरा और अंतिम गोल करते हुए अपनी जीत पक्की कर ली.

ये गोल मिडफील्डर संदीप मरांडी द्वारा बनाए गए मूव पर हुआ. संदीप मिडफील्ड से गेंद लेकर बॉक्स के पास पहुंचे और गेंद सुभाष डामोर को थमाई. सुभाष ने कट किया और फिर मौका मिलते ही पोस्ट पर निशाना साधा. वो गोलकीपर को छकाने में सफल रहे और इस तरह उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया.

मैच के बाद बोलते हुए एफसी गोवा (अंडर-18 टीम) के प्रमुख कोच गेविन अराउजो ने कहा, "जिंक फुटबाल अकादमी टीम के खिलाफ खेलना एक शानदार अनुभव रहा. मैं उनके खिलाड़ियों की गुणवत्ता और पिच पर एक दूसरे से संवाद करने के तरीके से प्रभावित था. उनका उज्जवल भविष्य है. गुड लक!

उदयपुर स्थित हिंदुस्तान जिंक की जिंक फुटबॉल अकादमी के अंडर-18 फुटबॉलर इस समय गोवा के एक्सपोजर टूर पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details