दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अगर खुद पर भरोसा हो तो कामयाबी मिल सकती है : मेसी

बार्सिलोना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि दुनियाभर के प्रशंसकों को मेरी कहानी से प्रेरणा मिलेगी कि वे अपने लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हों.

स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी
स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी

By

Published : Dec 23, 2020, 7:44 PM IST

नई दिल्ली:एक फुटबॉल क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में ब्राजील के स्टार पेले के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने कहा है कि क्लब के लिए किया गया उनका प्रत्येक गोल 'बलिदान और कड़ी मेहनत' का नतीजा है.

स्टार स्ट्राइकर मेसी ने एक फुटबॉल क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में ब्राजील के स्टार पेले के रिकार्ड को तोड़ दिया है. मेसी ने स्पेनिश लीग में वालाडोलिड के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया है. इस मैच में बार्सिलोना को 3-0 से जीत मिली.

मेसी के अब बार्सिलोना के लिए 644 गोल हो गए हैं. मेसी ने 17 सीजन में 749 मैच खेले हैं. पेले ने ब्राजील के सांतोस के लिए खेलते हुए 643 गोल किए थे.

काराबाओ कप : आर्सेनल को हराकर मैनचेस्टर सिटी सेमीफाइनल में

मेसी ने एक बयान में कहा, "20 साल पहले, जब मैंने सबसे अच्छा खिलाड़ी बनने की यात्रा शुरु की थी तो उसके बाद से अपने साथियों के साथ किए गए प्रत्येक गोल बलिदान और कड़ी मेहनत लगी है."

उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि दुनियाभर के प्रशंसकों को मेरी कहानी से प्रेरणा मिलेगी कि वे अपने लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हों. चाहे यात्रा कितनी भी कठिन क्यों न हो, अगर खुद पर भरोसा हो तो सफलता हासिल की जा सकती है. मैं अपनी इस यात्रा को सभी के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूं."

मेसी अब पेले के एक और रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब है. पेले ने ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए 77 गोल किए थे, जोकि दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में अभी भी एक रिकॉर्ड है.

वालाडोलिड के खिलाफ लियोनेल मेसी

मेसी अब पेले के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र छह गोल ही दूर है. मेसी ने अर्जेटीना के लिए अब तक 71 गोल दागे हैं.

मेसी ने जब पेले के रिकॉर्ड की बराबरी की थी तब ब्राजीलियाई स्टार ने उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि वह मेसी का काफी सम्मान करते हैं.

सन 1974 में सांतोस के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले पेले को फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details