नई दिल्ली:एक फुटबॉल क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में ब्राजील के स्टार पेले के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने कहा है कि क्लब के लिए किया गया उनका प्रत्येक गोल 'बलिदान और कड़ी मेहनत' का नतीजा है.
स्टार स्ट्राइकर मेसी ने एक फुटबॉल क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में ब्राजील के स्टार पेले के रिकार्ड को तोड़ दिया है. मेसी ने स्पेनिश लीग में वालाडोलिड के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया है. इस मैच में बार्सिलोना को 3-0 से जीत मिली.
मेसी के अब बार्सिलोना के लिए 644 गोल हो गए हैं. मेसी ने 17 सीजन में 749 मैच खेले हैं. पेले ने ब्राजील के सांतोस के लिए खेलते हुए 643 गोल किए थे.
काराबाओ कप : आर्सेनल को हराकर मैनचेस्टर सिटी सेमीफाइनल में
मेसी ने एक बयान में कहा, "20 साल पहले, जब मैंने सबसे अच्छा खिलाड़ी बनने की यात्रा शुरु की थी तो उसके बाद से अपने साथियों के साथ किए गए प्रत्येक गोल बलिदान और कड़ी मेहनत लगी है."