नई दिल्ली:डिफेंडर बिकास यमनाम गार्जियन की अगली पीढ़ी की सूची में शामिल होने वाले पहले और इकलौते भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं. गार्जियन की इस 2020 सूची में दुनिया के 60 युवा प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी शामिल होते हैं.
गार्जियन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, "गेंद के साथ धैर्य रखने वाला, खेल को अच्छे से पढ़ने वाला और तेज तथा लंबी थ्रो में महारत हासिल करने वाला, युवा ने अंतरराष्ट्रीय टीम में काफी तेज प्रगति की है."
उनकी प्रोफाइल में 2018 एशियाई अंडर-16 चैम्पियनशिप का प्रदर्शन शामिल है जहां भारत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. इस मैच में हालांकि वो दक्षिण कोरिया से 0-1 से हार गई थी.