दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गार्जियन की अगली पीढ़ी की सूची में शामिल होने वाले पहले भारतीय हैं यमनाम - Ranjit Bajaj

गार्जियन ने मणिपुर से आने वाले भारतीय डिफेंडर बिकास यमनाम को अपनी इस साल की दुनिया के 60 युवा प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी की सूची में शामिल करते हुए लिखा है कि उन्होंने इंडियन एरोज के साथ लोन पर खेलते हुए काफी प्रभावित किया था.

बिकास यमनाम
बिकास यमनाम

By

Published : Oct 9, 2020, 4:55 PM IST

नई दिल्ली:डिफेंडर बिकास यमनाम गार्जियन की अगली पीढ़ी की सूची में शामिल होने वाले पहले और इकलौते भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं. गार्जियन की इस 2020 सूची में दुनिया के 60 युवा प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी शामिल होते हैं.

गार्जियन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, "गेंद के साथ धैर्य रखने वाला, खेल को अच्छे से पढ़ने वाला और तेज तथा लंबी थ्रो में महारत हासिल करने वाला, युवा ने अंतरराष्ट्रीय टीम में काफी तेज प्रगति की है."

उनकी प्रोफाइल में 2018 एशियाई अंडर-16 चैम्पियनशिप का प्रदर्शन शामिल है जहां भारत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. इस मैच में हालांकि वो दक्षिण कोरिया से 0-1 से हार गई थी.

17 साल के मणिपुर के डिफेंडर को इंडियन एरोज ने लोन पर लिया था.

डिफेंडर बिकास यमनाम

प्रोफाइल में लिखा था, "उन्होंने इंडियन एरोज के साथ लोन पर खेलते हुए काफी प्रभावित किया था. इसके बाद वो पंजाब गए थे. उन्होंने कई बड़े भारतीय क्लबों के प्रस्ताव ठुकरा दिए थे."

मिनर्वा अकादमी एफसी के मालिक रंजीत बजाज ने कहा, "ये काफी अच्छी खबर है और इससे मुझे बेहद खुशी मिली है. साथ ही गर्व भी हुआ है कि बिकास इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल किए गए हैं. उनमें काफी सारी प्रतिभा है, हर कोई उनकी तारीफ करता है. उनमें महान खिलाड़ी बनने के सारे गुण हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details