हैदराबाद:फुटबॉलर नेमार ने अपने प्रशंसकों को फीफा वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका दिया है. नेमार ने अपने संन्यास को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा. मुझे नहीं मालूम कि मैं मानसिक तौर पर खेलने के लिए सक्षम हो पाऊंगा या नहीं. लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उस वक्त भी रहूं.
नेमार ने कहा, मैं अपने देश के लिए जीतने और अपने सपने को पूरा करने के लिए सब कुछ करूंगा. उम्मीद है मैं ऐसा कर पाऊंगा. नेमार ब्राजील की तरफ से रविवार को कोलंबिया के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग में खेलेंगे. वह हालांकि गुरुवार को वेनेजुएला के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे.
यह भी पढ़ें:भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने बहरीन को अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में 5-0 से हराया