दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कतर में खेले जाने वाला विश्व कप नेमार का आखिरी वैश्विक टूर्नामेंट होगा - Brazil Football Team

ब्राजील के फुटबॉलर नेमार ने अपने प्रशंसकों को फीफा वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका दिया है. 29 साल के स्ट्राइकर ने एक डाक्यूमेंट्री में अपने संन्यास को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.

Football World Cup  Football  FIFA World Cup 2022  FIFA World Cup  Neymar last global tournament  Football Player Neymar  फुटबॉल मैच  फीफी वर्ल्ड कप  Neymar  Brazil Football Team  Fifa World Cup 2022
FIFA World Cup 2022

By

Published : Oct 11, 2021, 5:15 PM IST

हैदराबाद:फुटबॉलर नेमार ने अपने प्रशंसकों को फीफा वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका दिया है. नेमार ने अपने संन्यास को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा. मुझे नहीं मालूम कि मैं मानसिक तौर पर खेलने के लिए सक्षम हो पाऊंगा या नहीं. लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उस वक्त भी रहूं.

नेमार ने कहा, मैं अपने देश के लिए जीतने और अपने सपने को पूरा करने के लिए सब कुछ करूंगा. उम्मीद है मैं ऐसा कर पाऊंगा. नेमार ब्राजील की तरफ से रविवार को कोलंबिया के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग में खेलेंगे. वह हालांकि गुरुवार को वेनेजुएला के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे.

यह भी पढ़ें:भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने बहरीन को अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में 5-0 से हराया

ऐसे में नेमार 10 सितंबर के बाद पहली बार मैदान पर लौटेंगे. पीएसजी के स्ट्राइकर नेमार ने अभी तक ब्राजील के लिए 69 गोल किए हैं और पेले के रिकॉर्ड 77 गोल के करीब हैं.

यह भी पढ़ें:IPL: Dhoni की तारीफ में बड़ी बात बोल गए Ponting

ब्राजीलियाई फुटबॉलर ने अभी तक दो विश्व कप खेले हैं. साल 2014 में उन्हें कोलंबिया के खिलाफ क्वॉर्टरफाइनल में पीठ की चोट का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से वह जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में नहीं खेल पाए थे.

नेमार ने साल 2013 में ब्राजील को कन्फेडरशन कप जीताया था, इसके बाद उन्होंने रियो ओलंपिक में टीम को गोल्ड मेडल दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details