दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल कैंप 15 अक्टूबर से - Chief Minister Hemant Soren

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा है कि वे लड़कियों के शिविर का आयोजन करने चाहते थे और इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरा समर्थन देने का वादा किया है.

महासचिव कुशल दास
महासचिव कुशल दास

By

Published : Sep 10, 2020, 10:29 AM IST

कोलकाता: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास ने बुधवार को कहा कि अंडर-17 महिला विश्व कप टीम का शिविर 15 अक्टूबर से झारखंड में शुरू होगा.

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भारत को करनी है. पहले ये विश्व कप इसी साल नवंबर में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे अगले साल फरवरी-मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जिससे शिविर के आयोजन में भी विलंब हुआ.

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप

दास ने कहा, ''हम अक्टूबर के पहले हफ्ते में अंडर-17 विश्व कप शिविर शुरू करने की योजना बना रहे थे लेकिन अब ये 15 अक्टूबर से शुरू होगा. बल्कि एआईएफएफ पहले शिविर अगस्त में कराना चाहता था लेकिन देश भर में कोविड-19 के मामले बढ़ने से ऐसा नहीं कर सका."

शिविर कराने की जिम्मेदारी झारखंड को दी गई क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसे आयोजित करने के इच्छुक थे. अंडर-17 विश्व कप संभावित खिलाड़ियों में आठ झारखंड की हैं.

महासचिव कुशल दास

सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम साल के बचे हुए समय में कोई मैच नहीं खेलेगी क्योंकि फीफा विश्व कप और एशिया कप क्वालीफाइंग मैच स्थगित कर दिए जिससे महिलाओं की अंडर-17 टीम की तैयारियां पहली प्राथमिकता है जिसकी मेजबानी भी भारत ही करेगा.

दास ने कहा, ''अंडर-16 एएफसी चैम्पियनशिप भी स्थगित हो गई है और सीनियर टीम भी कोई मैच नहीं खेल रही तो ध्यान महिलाओं की अंडर-17 विश्व कप टीम पर ही लगा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details