दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL : वोल्वरहैम्पटन ने मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से दी मात - Wolverhampton beat Manchester City 2

वोल्वरहैम्पटन वांडर्स ने गत चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को ईपीएल के मैच में 2-0 से हरा दिया है. 45 लीग मैचों में ये दूसरी बार हुआ है जब मैनचेस्टर सिटी कोई गोल नहीं कर पाई हो.

victory

By

Published : Oct 7, 2019, 4:25 PM IST

मैनचेस्टर : इंग्लिश प्रीमियर लीग में वोल्वरहैम्पटन वांडर्स ने एडामा ट्राओरे द्वारा किए गए दो गोल के दम पर मौजूदा विजेता मैनचेस्टर सिटी को मात दे उस बड़ा झटका दिया है. इस हार के बाद मैनचेस्टर सिटी टाइटल रेस में लीवरपूल से आठ अंक पीछे हो गई है.

मैच के दौरान वोल्वरहैम्पटन वांडर्स और मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी

ट्राओरे ने ये दोनों गोल दूसरे हाफ के अंतिम मिनटों में किए. उन्होंने पहला गोल 10वें मिनट में जोआओ कांसेलो की गलती पर किया. वहीं दूसरा गोल इंजुरी टाइम के चौथे मिनट में किया.

45 लीग मैचों में ये दूसरी बार हुआ है जब मैनचेस्टर सिटी गोल नहीं कर पाई हो. इससे पहले ऐसा मई-2018 में हडर्सफील्ड में हुआ था.

ये भी पढ़े- ला लीगा : बार्सिलोना ने सेविला पर की बड़ी जीत दर्ज, 4-0 से हराया

मेजबान टीम के लिए डेविड सिल्वा ने दूसरे हाफ में फ्री किक पर लगभग गोल कर ही दिया था, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. वहीं रहीम स्टरलिंग का शॉट भी काफी करीब से ब्लॉक कर दिया गया.

ट्राओरे ने सितंबर-2018 से गोल नहीं किया था, लेकिन इस बार इस खिलाड़ी ने हाथ आए मौकों जो जाने नहीं दिया. दोनों गोल में उनकी मदद राउल जिमेनेज ने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details